Rajasthan crime: जयपुर में होमगार्ड जवान के महिला से रेप करने का मामला सामने आया है। होटल में मिलने बुलाकर शादी का वादा कर जबरदस्ती उसके साथ रेप किया।
मोबाइल में बनाए न्यूड वीडियो से ब्लैकमेल कर देहशोषण किया। ज्योति नगर थाने में पीड़िता ने आरोपी होमगार्ड जवान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मामले की जांच SHO (ज्योति नगर) राजकुमार मीणा कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि ज्योति नगर निवासी 26 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसके पति के छोड़कर जाने के कारण वह बच्चों के साथ रहती है।
आरोप है कि पिछले 10 साल से होमगार्ड जवान दीपक वर्मा को जानती है। परिचित होने के कारण आपस में बातचीत होती रहती थी।
आरोपी दीपक के दोस्ती करने का ऑफर देने पर मना कर दिया था। कई बार शादी करने का ऑफर भी दिया।
पीड़िता ने बताया- आरोपी ने जुलाई 2023 को उसे दुर्गापुरा स्थित होटल में मिलने बुलाया। होटल में आरोपी ने उसके साथ रेप किया।
विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया। इस दौरान आरोपी ने उसका न्यूड वीडियो भी बना लिया, जिससे ब्लैकमेल कर उसका देहशोषण किया।
शादी करने के लिए कहने पर आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।