जयपुर में बंधक बनाकर एक विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इवेंट प्रोग्राम में पत्नी को जॉब के बहाने दोस्त ने रेप किया।
एक फ्लैट पर ले जाकर बंधक बनाकर आरोपी ने अपने दो परिचितों के साथ मिलकर गैंगरेप किया।
झोटवाड़ा थाने में पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। मामले की जांच ACP (झोटवाड़ा) सुरेंद्र सिंह राणावत कर रहे है।
पुलिस ने बताया- मध्य प्रदेश की रहने वाली 18 साल की विवाहिता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसका पति पहले जयपुर में जॉब करता था।
शादी के दौरान जयपुर में जॉब छोड़कर MP आ गए थे। जयपुर में रहने के दौरान पति की दोस्ती यश चौधरी नाम के युवक से थी।
शादी के बाद जयपुर में जॉब के लिए पति ने दोस्त यश चौधरी से कॉन्टैक्ट किया। यश ने जॉब ढूंढकर जयपुर में उन्हें सेटल करने के लिया कहा।
3 नवम्बर को पति-पत्नी दोनों जयपुर आ गए। यश चौधरी ने उन्हें शास्त्री नगर स्थित किराए के कमरे पर ठहरा दिया।
गांव से लाए 30 हजार रुपए भी बिजनेस खुलवाने के नाम पर आरोपी यश चौधरी ने ले लिए।
काम के लिए जगह दिखाने के बहाने पति को यश इधर-उधर घुमाता रहता। आरोप है कि 17 नवम्बर की रात करीब 9:30 बजे यश ने पति को इवेंट में काम करने के लिए एक लड़की की जरूरत बताई।
इवेंट प्रोग्राम में काम करने पर पत्नी को भेजने पर 800 रुपए मिलना बताया। विश्वास कर पति ने पत्नी को आरोपी यश के साथ भेज दिया।
आरोपी यश उसे ऑटो रिक्शा में बैठाकर दादी का फाटक के पास स्थित एक फ्लैट पर ले गया। फ्लैट पर चार लड़के शराब पार्टी कर रहे थे। वापस चलने की कहने पर दो लड़के वहां से उठकर चले गए।
फ्लैट पर बैठे दोनों लड़कों से आरोपी यश ने परिचय करवाया। लम्बे बाल वाले लड़के का नाम रणजीत और पतले-दुबले लड़के का नाम राहुल बताकर मिलवाया।
वापस चलने की कहने पर आरोपी यश ने फ्लैट अंदर से लॉक कर लिया। उसे और उसके पति को जान से मारने की धमकी देकर बंधक बनाकर रेप किया। इसके बाद उसके दोनों साथियों ने भी उसके साथ रेप किया।
तीनों आरोपियों के गैंगरेप करने के बाद उसे ऑटो से दोबारा घर छुड़वा दिया। घर जाकर पति को आपबीती सुनाई।
पति के आरोपी यश से बात करने पर जान से मरवाने की धमकी दी। डरे-सहमे रहने के बाद गांव जाने की कहकर निकलने पर झोटवाड़ा थाने पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ सोमवार को मामला दर्ज करवाया।