राजस्थान में कानून का खौफ खत्म होता नजर आ रहा है। शायद यही वजह है कि राज्य में फायरिंग की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
ऐसी ही एक घटना ब्यावर में हुई, जहां ठीकराना गुजरां गांव में एक बुजुर्ग ताऊ ने अपने ही भतीजे को गोली मार दी।
भतीजे ने ताऊ को अपने खेत से बजरी भरने के लिए रोका तो उस पर तमंचा तान दिया। भांजे के ललकारने पर बुजुर्ग ताऊ फायरिंग कर भाग गया।
बुजुर्ग ताऊ के फायरिंग के कारण गोली युवक के प्राइवेट पार्ट में लगी। परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए राजकीय अमृतकौर अस्पताल ले गए। जहां से गंभीर हालत में उसे अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलने के बाद ब्यावर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया।
दरअसल, राजस्थान में बजरी खनन पर रोक के बावजूद अवैध धंधा धड़ल्ले से चल रहा है। इससे आपराधिक घटनाएं भी सामने आ रही हैं। ब्यावर के ठीकराना गुजरां गांव में बजरी खनन को लेकर फायरिंग हुई। यहां सेना से सेवानिवृत्त वृद्ध बागा काठत ट्रैक्टर लेकर खेत से बजरी भरने आया था। उसके भतीजे हमीद काठत ने उसे बजरी भरने से रोका तो ताऊ ने उस पर तमंचा तान दिया।
इसके बाद हमीद ने अपने ताऊ को गोली मारने की चुनौती दी। गुस्से में बागा ने फायरिंग कर दी। यह गोली हमीद के प्राइवेट पार्ट में लगी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। हमीद ने फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है।
इस मामले में सदर थाना प्रभारी चेनाराम बेदा ने मीडिया को बताया कि दोनों परिवारों के बीच काफी समय से जमीन का विवाद चल रहा है। मामले की जांच कर रहे हैं। घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।