Report Jaipur - 3 फरवरी : JLF  का तीसरा दिन, RIC में भारत सोलर एक्सपो में शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री
Report Jaipur - 3 फरवरी : JLF का तीसरा दिन, RIC में भारत सोलर एक्सपो में शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री

Report Jaipur - 3 फरवरी : JLF का तीसरा दिन, RIC में भारत सोलर एक्सपो में शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री

Report Jaipur : यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। इसमें हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF)

साहित्य के क्षेत्र में दुनिया में मशहूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के 17वें संस्करण का आयोजन हो रहा है।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2024 के तीसरे दिन की शुरुआत होटल क्लार्क्स आमेर, जयपुर में, द पावर ऑफ मिथ सत्यार्थ नायक के साथ आनंद नीलकंठन की बातचीत से होगी। एंट्री केवल पासेस से हो सकेंगी।

इंडिया स्टोन मार्ट

जेईसीसी सीतापुरा में 1 से 4 फरवरी तक स्टोन मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। 4 दिन तक चलने वाले इस फेस्ट में 84 विदेशी और 296 भारतीय एग्जीबिटर्स शामिल हो रहे है। स्टोन मार्ट में आम विजिटर्स को आज से मिल सकेगी एंट्री।

भारत सोलर एक्सपो

राजस्थान सोलर एोसिएशन की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में 2 से 4 फरवरी तक भारत सोलर एक्सपो आयाेजित किया जा रहा है। इस एक्सपो में देश के अलग-अलग राज्यों से लगभग 100 से अधिक एग्जिबिटर्स पार्टिसिपेट करे रहे है।

जवाहर कला केंद्र

 जयपुर के जवाहर कला केंद्र में जयपुर न्यूट्रीफेस्ट चल रहा है है। 5 दिवसीय इस फूड फेस्टिवल की शुरुआत 1 फरवरी से हुई थी जो 5 फरवरी तक चलेगी।

डिजनीलैंड शॉपिंग कार्निवल

विद्याधर नगर स्टेडियम में डिजनीलैंड शॉपिंग कॉर्निवल की शुरुआत हो चुकी है। यह शॉपिंग मेला 1 महीने तक चलेगा।

जेकेके में सिल्क और वूलन एक्सपो

जेएलएन मार्ग स्थित जवाहर कला केंद्र प्रांगण में हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी चल रही है। इस एग्जीबिशन में विंटर और वेडिंग कलेक्शन को शामिल किया गया है।

Report Jaipur - 3 फरवरी : JLF  का तीसरा दिन, RIC में भारत सोलर एक्सपो में शामिल होंगे ऊर्जा मंत्री
Rajasthan: गहलोत सरकार के खिलाफ एक्शन शुरू! 5 साल के फैसलों की जांच के लिए कमेटी गठित
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com