Report Jaipur - 1 फरवरी : आज से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत, गुलजार, अजय जडेजा के होंगे सेशन, ट्रैफिक डायवर्ट

Report Jaipur : यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। इसमें हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी।
Report Jaipur - 1 फरवरी : आज से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत, गुलजार, अजय जडेजा के होंगे सेशन, ट्रैफिक डायवर्ट
Report Jaipur - 1 फरवरी : आज से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत, गुलजार, अजय जडेजा के होंगे सेशन, ट्रैफिक डायवर्ट

Report Jaipur : यहां हम आपको बता रहे हैं कि शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। इसमें हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट आपको मिलेगा।

ट्रैफिक डायवर्ट

जयपुर के होटल क्लार्क आमेर में 5 दिन चलने वाले लिटरेचर फेस्टिवल को देखते हुए जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक की विशेष व्यवस्था की है।

गुरुवार से शुरू होने वाले इस फेस्टिवल में एसएल कट से होटल जवाहर सर्किल और जवाहर सर्किल से आमेर क्लार्क तक विशेष ट्र्रैफिक व्यवस्था रहेगी।

कार्यक्रम में देश-विदेश से साहित्यकार, लेखक, विशिष्ट, अति विशिष्ट व्यक्ति और अत्यधिक संख्या में आम नागरिकों के भाग लेने की सम्भावना है।

कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों का पिक एण्ड ड्रॉप पॉइन्ट होटल क्लार्क आमेर मैन गेट रहेगा। ये वाहन जवाहर सर्किल की तरफ से सर्विस लेन में एंट्री करेंगे और निकास एस.एल. कट की तरफ सर्विस लेन से रहेगा।

जवाहर सर्किल से होटल क्लार्क आमेर के मध्य सर्विस लेन में आवासीय कॉलोनी में रहने वाले निवासियों के वाहनों के अतिरिक्त सभी प्रकार का यातायात बंद रहेगा।

एस.एल. कट से होटल क्लार्क आमेर की तरफ सर्विस लेन में नो एंट्री रहेगा।

 एस.एल. कट से जवाहर सर्किल के बीच (होटल क्लार्क आमेर की तरफ) सर्विस लेन, मुख्य जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों की पार्किंग नहीं हो सकेगी।

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF)

साहित्य के क्षेत्र में दुनिया में मशहूर जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (JLF) के 17वें संस्करण का आज से आगाज हो रहा है।

पहले दिन गुलजार, रघुराम राजन और अजय जडेजा जैसी हस्तियों के सेशन होंगे।

जयपुर के होटल क्लार्क्स आमेर में जेएलएफ का उद्घाटन राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी किया।

एंट्री केवल पासेस से हो सकेंगी।

स्टोन मार्ट

 जेईसीसी सीतापुरा में 1 से 4 फरवरी तक स्टोन मार्ट का आयोजन किया जा रहा है। 4 दिन तक चलने वाले फेस्ट की शुरुआत आज सीएम भजनलाल शर्मा करेंगे। इस फेस्ट में 84 विदेशी और 296 भारतीय एग्जीबिटर्स शामिल होंगे।

जवाहर कला केंद्र: जयपुर के जवाहर कला केंद्र में जयपुर न्यूट्रीफेस्ट की चल रहा है है।

डिजनीलैंड शॉपिंग कार्निवल: विद्याधर नगर स्टेडियम में डिजनीलैंड शॉपिंग कॉर्निवल की शुरुआत हो चुकी है। यह शॉपिंग मेला 1 महीने तक चलेगा।

जेकेके में सिल्क और वूलन एक्सपो: जेएलएन मार्ग स्थित जवाहर कला केंद्र प्रांगण में हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों की प्रदर्शनी चल रही है। इस एग्जीबिशन में विंटर और वेडिंग कलेक्शन को शामिल किया गया है।

Report Jaipur - 1 फरवरी : आज से जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत, गुलजार, अजय जडेजा के होंगे सेशन, ट्रैफिक डायवर्ट
Ram Mandir: अगर आप भी जा रहे हैं रामलला के दर्शन करने तो जान ले मंदिर का सही समय
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com