राजस्थान यूनिवर्सिटी में पदाधिकारी रहें 13 नेताओं ने लड़ा चुनाव, 4 ने बचायी साख

राजस्थान यूनिवर्सिटी का अपना एक अलग ही इतिहास है। यहां से जो भी छात्रसंघ का चुनाव लड़ता है। वो प्रदेश के बड़े चुनाव की तरफ रूख जरूर करता है। ऐसा ही इस बार के चुनाव में भी देखने को मिला है। छात्रसंघ पदाधिकारी रहें नेताओं में से महज 4 ही अपनी साख बचा पाये और बाकी के 9 चुनाव हार गए।
राजस्थान यूनिवर्सिटी में पदाधिकारी रहें 13 नेताओं ने लड़ा चुनाव,  4 ने बचायी साख
राजस्थान यूनिवर्सिटी में पदाधिकारी रहें 13 नेताओं ने लड़ा चुनाव, 4 ने बचायी साख
Updated on

राजस्थान यूनिवर्सिटी का अपना एक अलग ही इतिहास है। यहां से जो भी छात्रसंघ का चुनाव लड़ता है। वो प्रदेश के बड़े चुनाव की तरफ रूख जरूर करता है। ऐसा ही इस बार के चुनाव में भी देखने को मिला है। छात्रसंघ पदाधिकारी रहें नेताओं में से महज 4 ही अपनी साख बचा पाये और बाकी के 9 चुनाव हार गए।

3 नेताओं का टिकट कटा

जानकारी के अनुसार राजस्थान यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष रहें 3 नेताओं का टिकट कट गया था। वहीं पिछली बार राजस्थान यूनिवर्सिटी से निकले छात्र नेताओं में से 10 विधायक थे।

इसमें रघु शर्मा,महेश जोशी और प्रताप खाचारियावास का नाम शामिल है। इसके बाद साल 2001 के बाद से कोई भी अध्यक्ष नेता विधायक नहीं बन पाया था, लेकिन इस बार के चुनाव में ये बदल गया। इसी के साथ ही मनीष यादव ने शाहपुरा से कांग्रेस के टिकट पर जीत हासिल की है।

इन नेताओं को विधानसभा में मिली जगह

इसी के साथ ही 2023 के विधानसभा चुनाव इन नेताओं को विधानसभा में जगह मिल गई है। जिसमें कालीचरण सराफ ने मालवीय नगर सीट से लगातार चौथी बार चुनाव जीता। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को 35 हजार 494 वोटों से हराया।

वहीं हनुमान बेनीवाल राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष रहें। हनुमान बेनीवाल ने खींवसर से आरएलपी के टिकट पर चुनाव जीता। इसी के साथ ही उन्होंने 2059 वोटों से जीत हासिल की है।

कैलाश वर्मा राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ महासचिव थे। उन्होंने बगरू से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की। वर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी को 45 हजार 250 वोटों से हराया तो वहीं मनीष यादव 2010 में अध्यक्ष रहे थे और उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 64908 वोटों से जीते।

ये नेता हारे चुनाव

Star

राजस्थान यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ अध्यक्ष रहे नेताओं में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े सांगानेर से पुष्पेंद्र भारद्वाज, नवलगढ़ से राजकुमार शर्मा, सिविल लाइंस से प्रताप सिंह खाचरियावास, केकड़ी से रघु शर्मा, नावां से महेंद्र चौधरी चुनाव हार गए।

भाजपा के टिकट पर तारानगर से राजेंद्र राठौड़ हार गए। आरयू में महासचिव रहे नेताओं में भाजपा के टिकट पर चौमूं से रामलाल शर्मा और आमेर से सतीश पूनिया हार गए।

आरयू में महासचिव रहे नरेश मीणा भी हार गए। 2018 के चुनाव में आरयू में अध्यक्ष रहें कालीचरण सराफ, रघु शर्मा, महेश जोशी, राजेंद्र राठौड़, महेंद्र चौधरी, राजकुमार शर्मा, अशोक लाहोटी विधायक बने थे।

इसके अलावा महासचिव रहें नेताओं में सतीश पूनिया, रामलाल शर्मा भी विधायक थे। आरएलपी के हनुमान बेनीवाल भी विधायक का चुनाव जीते थे। इसके बाद में वे सांसद बन गए।

राजस्थान यूनिवर्सिटी में पदाधिकारी रहें 13 नेताओं ने लड़ा चुनाव,  4 ने बचायी साख
Politics: विधानसभा चुनावों में हार के बाद I.N.D.I.A में कलह! एक-दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठीकरा
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com