2018 विधानसभा चुनाव में विराटनगर के 303 पोस्टल बैलेट वोट हुए रिजेक्ट, क्या इस बार नोटा दिखा पाएगा सियासी रंग

राजस्थान के रण में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि आज है और मतदान 25 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए सभी पार्टियों के प्रत्याशी मैदान में उतर चुके हैं। मतदाताओं को रिझाने का काम कर रही है, बावजूद इसके मतदाताओं के रिझाने में सभी पार्टियां सफल नहीं हो पाती है। ऐसा ही कुछ नजारा 2018 के चुनाव में देखने को मिला था।
2018 विधानसभा चुनाव में विराटनगर के 303 पोस्टल बैलेट वोट हुए रिजेक्ट,
2018 विधानसभा चुनाव में विराटनगर के 303 पोस्टल बैलेट वोट हुए रिजेक्ट,
Updated on

राजस्थान के रण में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है। नामांकन भरने की अंतिम तिथि आज है और मतदान 25 नवंबर को किया जाएगा। इसके लिए सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी है।

मतदाताओं को रिझाने का काम कर रही है, बावजूद इसके मतदाताओं के रिझाने में सभी पार्टियां सफल नहीं हो पाती है। ऐसा ही कुछ नजारा 2018 के चुनाव में देखने को मिला।

10 फीसदी पोस्टल बैलेट वोट रद्द

2018 के विधानसभा चुनाव में जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों पर 10 फीसदी से अधिक पोस्टल बैलेट रद्द हो गए थे या फिर आम जनता ने नोटा के ऊपर मतदान किया था।

इस चुनाव में जिले से कुल 22086 पोस्टल बैलेट वोट पड़े थे। इनमें से एक आंकड़े के मुताबिक 2344 वोट नोटा को गए या रिजेक्ट हो गए थे।

विद्याधर नगर से 19742 पोस्टल बैलेट ही वैलिड पाए गए थे। पोस्टल बैलेट की संख्या की बात करें तो पिछले चुनाव में इनकी सबसे अधिक संख्या चौमूं में थी।

8 पोस्टल बैलेट वोट हुए रिजेक्ट

बता दें कि चौमूं में मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक होते हुए भी 8 पोस्टल बैलेट वोट रिजेक्ट हुए थे। सबसे अधिक पोस्टल बैलेट विराटनगर में 303 रिजेक्ट हुए थे।

जबकि यहां कुल पोस्टल बैलेट 1431 थे। सबसे कम पोस्टल बैलेट किशनपोल में पड़े थे। किशनपोल में 266 वोट थे, जिनमे से 14 रद्द हुए थे और 252 सही पाए गए थे।

कई बार पोस्टल बैलेट परिणाम तय करते हैं। जहां मार्जिन कम रहता है, वहां इनकी अहमियत अधिक हो जाती है।

2013 के विधानसभा चुनाव को देखे तो जयपुर की आमेर विधानसभा पर सबसे अधिक वोट पड़े थे और आमेर विधानसभा सीट पर मत सबसे निर्णायक साबित हुए थे। 329 वोटों से हार जीत के बीच पोस्टल बैलेट की दो बार गिनती की गई थी।

जानकारी के लिए बता दें कि अगर ये पोस्टल बैलेट वोट रिजेक्ट नहीं हुए होते तो बीजेपी के समर्थन में वोट पड़े होते। इसी के साथ इस बार अंदाजा लगाया जा रहा है कि राजस्थान की जनता इस बार नोटा दबाएगी या ठीक तरीके से पोस्टल बैलेट पर मतदान करेगी।

2018 विधानसभा चुनाव में विराटनगर के 303 पोस्टल बैलेट वोट हुए रिजेक्ट,
बीजेपी की पांचवी सूची जारी, इन प्रत्याशियों को मिली जगह | Rajasthan Election 2023
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com