490 पर्चे हुए खारिज, 1875 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य | Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। वहीं इसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी और नाम वापसी की 9 नवंबर थी और नाम वापसी के साथ ही अब कुल 1875 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। जिसमे से 183 महिलाएं शामिल है।
490 पर्चे हुए खारिज, 1875 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य
490 पर्चे हुए खारिज, 1875 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। वहीं इसको लेकर नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर थी और नाम वापसी की 9 नवंबर थी और नाम वापसी के साथ ही अब कुल 1875 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमाएंगे। जिसमे से 183 महिलाएं शामिल है।

Rajasthan Election 2023: 1875 उम्मीदवार मैदान में

बता दें कि 200 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था। इनमें से 490 ने अपने पर्चे खारिज हुए है।

नामांकन वापस लेने का गुरुवार आखिरी दिन था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने कहा कि विधानसभा चुनाव में नाम वापसी के बाद कुल 1875 उम्मीदवार मैदान में हैं।

जिसमें 1692 पुरुष और 183 महिलाएं मैदान में है। 2018 के चुनाव में लिए कुल 2294 उम्मीदवार थे। इनमें 2105 पुरुष उम्मीदवार और 189 महिलाओं ने चुनाव लड़ा था।

Rajasthan Election 2023: 25 नवंबर को होगा मतदान

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई है। 6 नवंबर तक कुल 2365 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।

कुल 396 नामांकन पत्र निरस्त किया गया है। आगामी 25 नवंबर को मतदान प्रक्रिया शुरू होने वाली है। भाजपा ने इस बार राजस्थान में सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है। कमल का फूल और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही पार्टी चुनाव लड़ रही है।

यही वजह है कि पार्टी के पोस्टर-होर्डिंग में प्रधानंत्री को सबसे आगे दिखाया गया है, जबकि उनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के फोटो भी शामिल किए गए हैं।

490 पर्चे हुए खारिज, 1875 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य
490 पर्चे हुए खारिज, 1875 उम्मीदवार आजमाएंगे भाग्य | Rajasthan Election 2023
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com