CCPA ने दृष्टि IAS समेत 20 कोचिंग संस्थानों को नोटिस किया जारी, जानें पूरा मामला

IAS कोचिंग सेंटर चलाने वालों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) अब कोचिंग सेंटर वाले के ऊपर लगाम कसना शुरू कर दिया है। सीसीपीए ने 20 कोचिंग सेंटर को नोटिस थमाया है। इसी के साथ ही चार सेंटर के ऊपर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।
CCPA ने दृष्टि IAS समेत 20 कोचिंग संस्थानों को नोटिस किया जारी
CCPA ने दृष्टि IAS समेत 20 कोचिंग संस्थानों को नोटिस किया जारी

IAS कोचिंग सेंटर चलाने वालों की मुसीबतें लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) अब कोचिंग सेंटर वाले के ऊपर लगाम कसना शुरू कर दिया है। सीसीपीए ने 20 कोचिंग सेंटर को नोटिस थमाया है। इसी के साथ ही चार सेंटर के ऊपर एक-एक लाख का जुर्माना लगाया गया है।

युवाओं को भरमाने का करते है काम

CCPA के एक अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटर वाले विज्ञापन चलाकर युवाओं को भरमाने का काम करते है। विज्ञापन में ऐसे युवाओं को दिखाया जाता है, जिन्होंने सिर्फ मॉक टेस्ट दिया था न कि उन बच्चों ने पूरा सिलेब्स पढ़ा था।

अधिकारी ने बताया कि विज्ञापन में सफलता दर का दावा किया जाता है, लेकिन जमीनी हकीकत इससे विपरीत होती है। उन्होंने कहा कि इन कोचिंग सेंटर के बढ़ा चढ़ाकर किए गए दावों का पैमाना इस कदर बढ़ चुका है कि ये UPSC को झूठा साबित करते नजर आते है।

जानकारी के अनुसार UPSC 2022 में 933 उम्मीदवारों का चयन किया गया था, लेकिन कोचिंग वालों ने 3500 से अधिक छात्रों का चयन दिखाया गया है।

20 IAS कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी

केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने मामले को संज्ञान लेते हुए 20 IAS कोचिंग संस्थानों को नोटिस जारी करने के साथ ही जांच में जुट गई है। इन पर गलत तरीके के से बिजनेस करना शामिल है। इसके साथ ही उसने 4 ऐसे सेंटर आईएएस स्टडी सर्किल, चहल अकादमी, आईक्यूआरए आईएएस और आईएएस बाबा पर एक-एक लाख रुपए का जुर्माना ठोका है। आईएएस बाबा ने CCPA को चुनौती देते हुए स्टे ले लिया है।

सफल हुए छात्रों की जानकारी छुपायी

CCPA की मुख्य आयुक्त निधि खरे ने बताया कि जो छात्र सफल हुए है। कोचिंग के द्वारा उनके बारे में जानकारी छुपायी गई है और युवाओं को भरमाने के लिए गलत विज्ञापन चलाए गए है। इसको लेकर कोचिंग सेंटर्स को नोटिस जारी की गई है।

जिसमें वाजीराव एंड रेड्डी इंस्टीट्यूट, चहल अकादमी, खान स्टडी ग्रुप आईएएस, एपीटीआई प्लस, एनालॉग आईएएस, शंकर आईएएस, श्रीराम आईएएस, बायजू आईएएस, अनएकेडमी, नेक्स्ट आईएएस,

दृष्टि आईएएस, आईक्यूआरए आईएएस, विजन आईएएस, आईएएस बाबा, योजना आईएएस,प्लूटस आईएएस,एएलएस आईएएस, राउज आईएएस स्टडी सर्किल को नोटिस भेजा गया है।

CCPA ने दृष्टि IAS समेत 20 कोचिंग संस्थानों को नोटिस किया जारी
Maharashtra: आखिर क्यों टिका है एक खंभे पर ये मंदिर, जानें रहस्य

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com