Rajasthan Election 2023: राजस्थान रण में चुनावी बिगुल बजने से सभी पार्टियों में सियासी हलचल मच गई है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस तक की सभी पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में लगी हुई है। राजस्थान विधानसभा के डूंगरपुर जिले में बीटीपी पार्टी से अलग होकर भारतीय आदिवासी पार्टी बनी है।
इस पार्टी में विरोध के स्वर सुनाई देने लगे है। टिकट बंटवारे को लेकर पार्टी में घमासान मचा हुआ है। कांति भाई आदिवासी पार्टी के प्रत्याशियों के चयन पर सवाल खड़े किये है।
दूसरी तरफ कांति भाई ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही खुद को डूंगरपुर सीट से बाप का प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। बीते शनिवार को बीजेपी ने दूसरी लिस्ट जारी करने के साथ ही 83 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है तो वहीं कांग्रेस ने भी रविवार को 43 प्रत्याशियों के नामों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
लेकिन अभी तक भारत आदिवासी पार्टी ने विरोध के चलते अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं कर पायी है। कांति भाई आदिवासी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर डूंगरपुर की राजनीति में उबाल ला दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के साथ ही खुद को वहां का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसकी वजह से पार्टी के सभी कार्यकर्ता दंग रह गए हैं।
बता दें कि भारतीय आदिवासी पार्टी बीटीपी से अलग पार्टी बनी है। यानि बाप पार्टी का इसे समर्थन प्राप्त है। इस बार आदिवासी पार्टी 17 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है।
इस पार्टी में आदिवासी पार्टी के सभी प्रत्याशियों का चयन परिवार के सहमति के अनुसार होता है। डूंगरपुर सीट पर उम्मीदवारों को उतारने के लिए बैठक की गई है, लेकिन किसी के नाम पर सहमति नहीं बन पायी। इसको लेकर कांतिलाल ने कहा कि सभी सीटों पर उम्मीदवार आम सहमति से तय किये जाएंगे।