New Year के जश्न के बीच 'Mid Night' को अचानक यहां पहुंच गए CM भजनलाल, क्या बड़ी वजह

Rajasthan News: पूरा प्रदेश जब नए साल के आगमन के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं 'मुखिया' बेसहारों की सुध लेने में व्यस्त थे।
New Year के जश्न के बीच 'Mid Night' को अचानक यहां पहुंच गए CM भजनलाल, क्या बड़ी वजह
New Year के जश्न के बीच 'Mid Night' को अचानक यहां पहुंच गए CM भजनलाल, क्या बड़ी वजह

Rajasthan News: पूरा प्रदेश जब नए साल के आगमन के जश्न में डूबा हुआ था, वहीं 'मुखिया' बेसहारों की सुध लेने में व्यस्त थे।

कड़ाके की सर्द हवाओं के बीच CM भजनलाल शर्मा ने रविवार-सोमवार दरम्यानी आधी रात को सड़कों पर निकलकर उन लोगों का हाल जाना जो अपनों से दूर निराश्रित जीवन जीने को मजबूर हैं।

मुख्यमंत्री ने रामनिवास बाग और JK लोन अस्पताल के पास स्थित रैनबसेरों में व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया और अफसरों को कई ज़रूरी दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान उन्होंने लोगों को कंबल भी वितरीत किए।

CM ने रैन बसेरों में हाजरी रजिस्टर जांचने से लेकर वहां रात गुज़ार रहे लोगों से बातचीत की और व्यवस्थाओं के हाल के बारे में जाना।

लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य

मुख्यमंत्री ने रैनबसेरों के प्रबंधको और कार्मिकों को रैनबसेरों को स्वच्छ और साफ रखने के साथ ही सभी मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध कराने के दिशा निर्देश दिए।

खासतौर से महिलाओं के लिए बेहतर व्यवस्थाएं करने और कपड़े की अस्थाई दीवार की जगह प्लाई की दीवार और लकड़ी का दरवाजा लगवाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने सभी रैनबसेरों के पास मोबाईल शौचालय खड़े करने, आसपास बने गड्ढों को तुरंत भरने, कोई निराश्रित व्यक्ति 'खुले में ना सोए' सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश भी अफसरों को दिए।

CM ने कार्मिकों से कहा कि रैनबसेरों में रह रहे जरूरतमंद लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। इसे सेवाभाव के साथ किया जाना चाहिए।

New Year के जश्न के बीच 'Mid Night' को अचानक यहां पहुंच गए CM भजनलाल, क्या बड़ी वजह
Rajasthan: भजन ब्रिगेड़ तैयार, 22 ने ली शपथ; राजस्थान कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री सहित 25 मंत्री
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com