कांग्रेस की माथा-फोड़ी, जोशी समर्थकों ने किया पीसीसी पर हमला | Rajasthan Election 2023

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजधानी में सियासी बिगुल बज चुका है। इसी के साथ ही सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार उतारने के लिए चुनावी रण में आ चुकी है। अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पांच लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन हवा महल सीट से कांग्रेस ने अभी तक किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा है। यहां से मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी को टिकट देने को लेकर आशंका जतायी जा रही है।
कांग्रेस की माथा-फोड़ी, जोशी समर्थकों ने किया पीसीसी पर हमला
कांग्रेस की माथा-फोड़ी, जोशी समर्थकों ने किया पीसीसी पर हमला

Rajasthan Election 2023: राजस्थान की राजधानी में सियासी बिगुल बज चुका है। इसी के साथ ही सभी पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार उतारने के लिए चुनावी रण में आ चुकी है।

अब तक कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पांच लिस्ट जारी कर दी है, लेकिन हवा महल सीट से कांग्रेस ने अभी तक किसी भी प्रत्याशी को नहीं उतारा है।

यहां से मौजूदा विधायक और कैबिनेट मंत्री महेश जोशी को टिकट देने को लेकर आशंका जतायी जा रही है।

इसको लेकर जोशी समर्थकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है और जोशी को फिर से टिकट देने की मांग तेज हो गई है।

Rajasthan Election 2023: समर्थकों को सता रहा डर

कार्यकर्ताओं ने पीसीसी मुख्यालय पर जमकर विरोद्ध प्रदर्शन किया है। इस दौरान हवामहल विधानसभा क्षेत्र के अधिकांश कांग्रेस के पार्षद मौजूद रहें।

जोशी समर्थक व कार्यकर्ता हाथों में तख्तियां लेकर पहुंचे थे। विरोद्ध प्रदर्शन के दौरान मुख्यालय का गेट बंद कर दिया गया था, लेकिन कार्यकर्ता गेट तोड़कर अंदर घुस गए और जमकर नारेबाजी करने लगे।

जोशी समर्थकों को ये डर सता रहा है कि यहां से जोशी के बजाय किसी नए चेहरे को टिकट देकर चुनावी रण में न उतार दें।

Rajasthan Election 2023: गिरीश पारीक के समर्थकों ने किया मौन प्रदर्शन

दूसरी तरफ हवामहल से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी कर रहे गिरीश पारीक के समर्थकों व कार्यकर्ताओं ने मौन प्रदर्शन किया।

समर्थकों ने पार्टी के आला हाईकमान से सर्वे के आधार पर टिकट देने की मांग की है। इसी के साथ ही शाहपुरा से निर्दलीय विधायक आलोक बेनीवाल के समर्थकों ने प्रदर्शन कर टिकट देने की मांग की है।

Rajasthan Election 2023: दो नेताओं ने खरीदा नामंकन फार्म

विधानसभा चुनाव में नामंकन भरने के लिए कांग्रेस के शहर अध्यक्ष आर आर तिवाड़ी ने फॉर्म खरीद लिया है।

इसी के साथ ही विद्याधर नगर से प्रत्याशी रहें सीताराम अग्रवाल ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा है। इसके बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

तिवाड़ी ने किसी भी विधानसभा क्षेत्र से टिकट के लिए दांव नहीं ठोका है, लेकिन हवा महल से उनकी दावेदारी काफी मजबूत मानी जा रही है।

कांग्रेस की माथा-फोड़ी, जोशी समर्थकों ने किया पीसीसी पर हमला
Rajasthan Crime: अश्लील वीडियो बनाकर युवती के साथ किया गैंग रेप, पीड़िता ने मौत को लगाया गले
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com