राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष रहे सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की बीते दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
इसको लेकर पूरे राजस्थान में विरोद्ध प्रदर्शन देखने को मिला था। वहीं सरकार के आश्वासन पर गोगामेड़ी की पत्नी ने लोगों विरोद्ध प्रदर्शन खत्म कर दिया था।
एक बार फिर उनकी पत्नी शीला शेखावत ने न्याय यात्रा शुरु की है। इस यात्रा को हनुमानगढ़ पुलिस ने रोक दिया।
इससे आक्रोशित होकर न्याय यात्रा निकाल रहें लोग सड़क पर धरने पर बैठ गए है। पुलिस के काफी समझाने के बाद भी लोग नहीं माने।
वहीं गोगामेड़ी की पत्नी ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपने वादे से मुकर गई है। उन्होंने धमकी देते हुए कहा कि अगर उन्हें इंसाफ नहीं मिला तो वो सीएम हाउस में जौहर करेंगी।
बता दें कि ये न्याय यात्रा गोगामेड़ी के पैतृक गांव 5 जीजीएम समाधि स्थल से शुरू हुई। ऐसे कयाल लगाए जा रहे है कि ये यात्रा लगभग 13 दिन बाद जयपुर पहुंचेगी। पहले दिन 25 किलोमीटर की यात्रा तय की गई है।
शीला शेखावत ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार अपने वादे से मुकर गई है।
सरकार ने उनकी 11 सूत्रीय मांगों पर सहमति जतायी थी। उन्होंने कहा कि अब तक परिवार को सुरक्षा और एनआईए से जांच के अलावा कोई मांग पूरी नहीं हुई।
इसको लेकर उन्होंने नेताओं से मुलाकत भी की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। गोगामेड़ी के पत्नी ने कहा कि परिवार के सदस्य को नौकरी देने, मृतक अजीत के परिवार को भी सुरक्षा नहीं दी गई है। सरकार अपने वादे से मुकर गई है।