मौजूदा समय में एक ओर जहां इंटरनेट एप्स ने इकॉमर्स, बैंकिंग और पेमेंट जैसे कामों को यूजर्स की उंगलियों में समेट दिया हैं तो वहीं वॉट्सएप, डुओ और अन्य तरह की एप्स के जरिए साइबर ठगी, हनी ट्रेप व अन्य तरह की ब्लैकमेलिंग करना भी साइबर क्रिमिनल्स के लिए आसान हो गया है।
हाल ही ऐसा मामला जयपुर निवासी के साथ हुआ है। दरअसल हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए पंजाबी सॉन्ग “करदे पागल” के अभिनेता और क्रिकेट विशेषज्ञ जावेद खान भी इसी तरह की ठगी के शिकार होते होते बच गए और उन्होंने जागरूकता दिखाते हुए सही कदम उठाया और समय पर पुलिस में शिकायत करा दी।
अज्ञात ने जावेद खान को वॉट्सएप कर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की डिमांड कर डाली। जावेद ने बताया कि ब्लैकमेलर ने छवि खराब करने की धमकी दी। खान ने बताया कि डिमांड रकम न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की बात कह कर डराने का प्रयास किया। आपको बता दें की कुछी दिनों पहले खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
मामले के फर्जी कॉलर ने कैसे फंसाने का प्रयास किया कॉलर से बातचीत के सभी वीडियो यहां नीचे देखें
बता दें कि शिकायत के बाद से जावेद खान कॉलर की ओर से आने वाले हर कॉल की वीडिया रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी है।