जरा बचिए! ऐसे Honey Trap में कहीं आप भी न फंस जाएं, ब्लैकमेलर ने फेक अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम की धमकी दे मांगे पांच लाख

हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए पंजाबी सॉन्ग “करदे पागल” के अभिनेता और क्रिकेट विशेषज्ञ जावेद खान को हनी ट्रेप में फंसाने की कोशिश की गई। हालाकि उन्होंने जागरूकता दिखाते हुए सही कदम उठाया और समय पर पुलिस में शिकायत करा दी।
जरा बचिए! ऐसे Honey Trap में कहीं आप भी न फंस जाएं, ब्लैकमेलर ने फेक अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम की धमकी दे मांगे पांच लाख

मौजूदा समय में एक ओर जहां इंटरनेट एप्स ने इकॉमर्स, बैंकिंग और पेमेंट जैसे कामों को यूजर्स की उंगलियों में समेट दिया हैं तो वहीं वॉट्सएप, डुओ और अन्य तरह की एप्स के जरिए साइबर ठगी, हनी ट्रेप व अन्य तरह की ब्लैकमेलिंग करना भी साइबर क्रिमिनल्स के लिए आसान हो गया है।

हाल ही ऐसा मामला जयपुर निवासी के साथ हुआ है। दरअसल हाल ही में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुए पंजाबी सॉन्ग “करदे पागल” के अभिनेता और क्रिकेट विशेषज्ञ जावेद खान भी इसी तरह की ठगी के शिकार होते होते बच गए और उन्होंने जागरूकता दिखाते हुए सही कदम उठाया और समय पर पुलिस में शिकायत करा दी।

ब्लैकमेलर ने ऐसे रचा जाल
हुआ यूं कि हाल ही में जावेद खान का पंजाबी सॉन्ग “करदे पागल” रिलीज हुआ है, जिसमें जावेद अभिनय करते दिख रहे हैं... इस दौरान इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने जावेद के गाने को प्रोमोट किया... इनमें कई फीमेल यूजर्स भी थी। इन्हीं यूजर्स में से एक अज्ञात महिला ब्लैकमेलर ने जावेद खान को पहले तो वीडियो कॉल किया। फिर थोड़ी देर बाद उसी वीडियो का स्क्रीन रिकॉर्ड जावेद खान को वॉट्सएप किया। दरअसल भेजे गए वीडियो के इनसेट में एडिट कर महिला की न्यूड फोटो लगा दी गई।
अज्ञात ने जावेद खान को वॉट्सएप कर वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपए की डिमांड कर डाली। जावेद ने बताया कि ब्लैकमेलर ने छवि खराब करने की धमकी दी। खान ने बताया कि डिमांड रकम न देने पर वीडियो को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल करने की बात कह कर डराने का प्रयास किया। आपको बता दें की कुछी दिनों पहले खान का इंस्टाग्राम अकाउंट भी हैक कर लिया गया था। फिलहाल साइबर पुलिस मामले की जाँच कर रही है।
अज्ञात बोलाः मैं यू ट्यूबर हूं... आपकी फाइल मेरे पास आई है ... पैसे देकर मामला निपटाओ...
जिस वक्त जावेद के पास ये कॉल आया तब वे नोएडा में थे, उन्होंने उसी दौरान ऑनलाइन पुलिस कम्प्लेंट दर्ज कराई। उनकी ये पुलिस शिकायत अब जयपुर के भाकरोटा थाने में स्थानांतरित कर दिया गई है। इधर घटना के दूसरे दिन एक अन्य अज्ञात का जावेद के पास फोन आया... उसने खुद को यू ट्यूबर बताते हुए कहा कि आपकी साइबर क्राइम डिपार्टमेंट से फाइल हमारे पास आई है... आप बुरी तरह फंसने वाले हो... इसलिए 5 लाख रुपए देकर मामले को यहीं निपटा दो... जब जावेद ने पूछा कि साइबर क्राइम ने आपको फाइल क्यों भेजी तो अज्ञात कॉलर ने कहा कि हमारे पास इस तरह की फाइल आती रहती हैं... आप बताओ पैसे कब दे रहे हो....
अगले दिन वही ब्लैकमेलर फोन कर बोला.. मैं क्राइम ब्रांच से बोल रहा हूं... क्यों मुसीबत ले रहे हो... पैसे दे दो आपका केस मेरे पास है...
अगले दिन फिर से ब्लैकमेलर ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर फिर से जावेद खान को फोन पर कहा कि आप क्यों इस लफड़े में पड़ रहे हो.... आप तो प्रतिष्ठित इंसान हो...एक बार केस बन गया तो कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाते रहोगे.... और बदनामी होगी सो अलग...इस पर जावेद ने भी कॉलर को बातों में व्यस्त रखा... जावेद ने कहा कि इसकी क्या गारंटी है कि मेरे पैसे देने के बाद भी मुझे परेशान नहीं किया जाएगा... इसपर कॉलर ने कहा कि आपकी फाइल मेरे पास है.. आप चिंता मत करो मैं लिखित में क्रम्प्रोमाइज करा कर फाइल आपको दे दूंगा।
जावेद ने कहा कि आप तो पुलिस वाले हो फिर क्यों ब्लैकमेलर का सपोर्ट कर रहे हो तो ब्लैकमेलर बोला...
जब खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बता रहे ब्लैकमेलर से जावेद खान ने कहा कि आप तो पुलिस वाले हो फिर आप पैसे मांगने वालों की साइड क्यों ले रहे हो.... तो ब्लैकमेलर ने कहा कि अरे... हमारे पास हमेशा ऐसे केस आते हैं... आप बुरे फंस जाओगे... कॉलर ने कहा कि मेरे बेटे को भी ऐसे ही फंसाया गया था... उसे मैंने पैसे देकर रफा-​दफा किया। इसलिए बात को समझो.... आप तो पांच लाख रुपए दो और मामला यहीं खत्म करो... क्यों बेकार के कोर्ट कचहरी के चक्करों में पड़ रहे हो।

मामले के फर्जी कॉलर ने कैसे फंसाने का प्रयास किया कॉलर से बातचीत के सभी वीडियो यहां नीचे देखें

जरा बचिए! ऐसे Honey Trap में कहीं आप भी न फंस जाएं, ब्लैकमेलर ने फेक अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम की धमकी दे मांगे पांच लाख
बंगाल में खूनी हिंसा : बीरभूम में दर्जनों घर आग के हवाले, 10 लोग की जिंदा जल कर मौत, तृणमूल नेता की हत्या का जवाबी बवाल
जरा बचिए! ऐसे Honey Trap में कहीं आप भी न फंस जाएं, ब्लैकमेलर ने फेक अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम की धमकी दे मांगे पांच लाख
PAK के सिंध में हिंदू लड़की की हत्या: जबरन इस्लाम कुबूल करा शादी का विरोध किया तो सिर में मारी गोली
जरा बचिए! ऐसे Honey Trap में कहीं आप भी न फंस जाएं, ब्लैकमेलर ने फेक अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम की धमकी दे मांगे पांच लाख
Padma Awards 2022: शहीद CDS रावत समेत 128 शख्सियतों को पद्म सम्मान, 4 को पद्म विभूषण, 17 को पद्म भूषण और 107 को पद्मश्री मिला
यदि पैसे नहीं दिए तो लड़की सुसाइड कर लेगी फिर लंबे जाओगे....
जावेद खान ने कॉलर को व्यस्त रखने के लिए जब ब्लैकमेलर से कहा कि मेरे पास जितना पैसे का अरेंजमेंट होगा उतना ही दे पाउंगा... इस पर कॉलर ने कहा कि यदि पूर पैसे नहीं दिए तो लड़की सुसाइड कर लेगी फिर लंबे जाओगे... जावेद ने कॉलर से बैंक एकाउंट नंबर मांगे। बहरहाल पूरे मामले की जांच नोएडा सेंट्रल के एसपी हरीश चंद्र कर रहे हैं।

बता दें कि शिकायत के बाद से जावेद खान कॉलर की ओर से आने वाले हर कॉल की वीडिया रिकॉर्डिंग कर रहे हैं। वहीं पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुटी है।

जरा बचिए! ऐसे Honey Trap में कहीं आप भी न फंस जाएं, ब्लैकमेलर ने फेक अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम की धमकी दे मांगे पांच लाख
PAK के सिंध में हिंदू लड़की की हत्या: जबरन इस्लाम कुबूल करा शादी का विरोध किया तो सिर में मारी गोली

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com