Rajathan: किरोड़ीलाल ने खोली पेपर माफियाओं की पोल; मीणा का आरोप- मंत्री का कर्मचारी भी गिरोह में शामिल

किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के पूरे गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गंभीर आरोप लगाए है। मीणा ने दावा किया कि इस गिरोह में शामिल मनोहर लाल राजस्थान सरकार के एक मंत्री के कर्मचारी हैं।
Rajathan: किरोड़ीलाल ने खोली पेपर माफियाओं की पोल; मीणा का आरोप- मंत्री का कर्मचारी भी गिरोह में शामिल

किरोड़ीलाल मीणा ने जयपुर में पत्रकार वार्ता करते हुए शिक्षक भर्ती पेपर लीक मामले के मुख्य आरोपी सुरेश ढाका के पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। मीणा ने प्रेस वार्ता में आरपीएससी की गुप्त शाखा पर भी सवाल उठाया और कहा कि इस शाखा के तहत मॉडरेटर ने ही पेपर लीक किया है तो वहीं उनका यह भी आरोप है कि शिक्षक भर्ती का पेपर 3 हजार लोगों तक पहुंच चुका है। यह पेपर जयपुर, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, कोटा सहित विभिन्न शहरों में पहुंच है।

सुरेश ढाका के गिरोह में हैं ये लोग

किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में सुरेश ढाका के पूरे गिरोह का खुलासा किया और एक-एक नाम सामने रखे है। जिसमें सबसे पहला नाम महेंद्र विश्नोई का है जो रेलवे में डिप्टी हैं। वह हैकर का काम करता है। अब तक रेलवे, टेक्निकल हेल्पर, जेईई, सीएचओ के अलावा संविदा पर एएनएम जीएनएम परीक्षाओं में पेपर लीक कर चुके है। इसके अलावा सुरेश ढाका का छोटा भाई कमलेश भी इसमें शामिल है।

अलग-अलग जगह संभाल रहे थे कमान

इस गिरोह में बाड़मेर के धोरीमन्ना निवासी रूपाराम भी शामिल है, जो रूस में रहकर एमबीबीएस कर रहा है। डावल निवासी नरेश बिश्नोई के अलावा एलडीसी सुनील भादू जो प्रधानाध्यापक सुरेश साहू का खास बताया जाता हैं।

बनवारी लाल इस पेपर लीक का काम जोधपुर में देख रहा था। बनवारी सुरेश ढाका का दोस्त है। सुनील ने बीकानेर में काम संभाला। सुनील कोचिंग पार्टनर भी हैं। उसने दो दिन पहले परीक्षार्थियों को जीके का पेपर पढाया था। साथ ही राजू ढाका, मदन पंप वाला और मनोहर लाल भी शामिल हैं।

मंत्री का कर्मचारी मनोहर लाल भी पेपर लीक में शामिल

किरोड़ीलाल मीणा ने दावा किया कि इस गिरोह में शामिल मनोहर लाल राजस्थान सरकार के एक मंत्री के कर्मचारी हैं। मनोहर पेपर बस वाली गाड़ी में था और वह एलडीसी भी हैं।

कोचिंग का नाम बदला सुरेश ढ़ाका ने

किरोड़ीलाल मीणा ने पत्रकार वार्ता में आरोप लगाते हुए कहा कि पेपर लीक के मास्टर माइंड सुरेश ढ़ाका जयपुर में उमंग कोचिंग चलाता है। इससे पहले भी तमाम भर्तियों में नकल के दौरान इस संस्थान का नाम आया था। जिसके बाद ढाका ने कोचिंग का नाम बदलकर अधिगम कर दिया।

Rajathan: किरोड़ीलाल ने खोली पेपर माफियाओं की पोल; मीणा का आरोप- मंत्री का कर्मचारी भी गिरोह में शामिल
Khurshid Statement: खुर्शीद ने राहुल गांधी को बताया भगवान राम; तो...कोह'राम'
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com