Rajasthan Election 2023: EVM में फोटो पर्ची के साथ दिखेगा नाम, खास होगा विधानसभा का चुनाव

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने कमर कसना शुरू कर दिया है। इस बार ईवीएम में प्रत्याशियों की सूची के साथ-साथ उम्मीदवार का फोटो भी लगा हुआ होगा। ईवीएम में सबसे पहले उम्मीदवार का नाम और उसके बाद फोटो और बाद में चुनाव चिन्ह नजर आएगा। चुनाव चिन्ह के आगे ही ईवीएम का बटन लगा होगा। जिसे दबाकर लोग वोट कर सकेंगे।
Rajasthan Election 2023: EVM में फोटो पर्ची के साथ दिखेगा नाम, खास होगा विधानसभा का चुनाव
Rajasthan Election 2023: EVM में फोटो पर्ची के साथ दिखेगा नाम, खास होगा विधानसभा का चुनाव
Updated on

Rajasthan Election 2023: विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसको लेकर चुनाव आयोग ने कमर कसना शुरू कर दिया है। इस बार ईवीएम में प्रत्याशियों की सूची के साथ-साथ उम्मीदवार का फोटो भी लगा हुआ होगा।

ईवीएम में सबसे पहले उम्मीदवार का नाम और उसके बाद फोटो और बाद में चुनाव चिन्ह नजर आएगा। चुनाव चिन्ह के आगे ही ईवीएम का बटन लगा होगा। जिसे दबाकर लोग वोट कर सकेंगे।

Rajasthan Election 2023: चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की पैनी नजर

जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की पैनी नजर बनी हुई है।

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में मतदान केन्द्रों की संख्या के साथ दस-दस प्रतिशत रिजर्व कन्ट्रोल और बैलट यूनिट और तीस प्रतिशत रिजर्व के साथ वीवीपेट की व्यवस्था की गई है।

सभी ईवीएम की सीलिंग का कार्य पूरा हो चुका है। मतदान के एक दिन पहले 24 नवंबर को मतदान दल कार्मिकों को तृतीय रेण्डमाइजेशन के बाद स्ट्रांग रूम में रखी ईवीएम के साथ निर्धारित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया जाएगा।

इससे रिजर्व के साथ 5 हजार 740 कन्ट्रोल यूनिट, 6 हजार 499 बैलट यूनिट और 6 हजार 243 हजार वोटर वैरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रायल (वीवीपैट) मशीनें लगाई जाएंगी।

इसमें मतदाता सात सेकेंड के भीतर यह देख सकेगा कि उसने जिसे वोट दिया है वह पर्ची पर नजर आ रहा है या नहीं। सात सेकेंड के बाद पर्ची बॉक्स में गिर जाएगी।

Rajasthan Election 2023: ईवीएम में से वोट हटाकर होगा सील पैक

मॉकपोल के जरिए प्रत्येक विधानसभा के कुल बूथ की 5 फीसदी ईवीएम में मॉकपोल के रूप में हजार-हजार वोट डाले गए।

बाकी की सभी ईवीएम में प्रत्येक प्रत्याशी को एक-एक वोट डालकर प्रत्याशी या प्रत्याशियों के एजेंट को दिखाया जाएगा।

मॉकपोल करने के बाद सभी ईवीएम में से वोट हटाकर करके सील पैक कर दिया जाएगा है। इन ईवीएम और वीवीपैट को मतदान दल को सुपुर्द किया जाएगा।

Rajasthan Election 2023: EVM में फोटो पर्ची के साथ दिखेगा नाम, खास होगा विधानसभा का चुनाव
Rajasthan Politics: ‘लाल डायरी’ में सोनिया गांधी के ‘भाई’ का भी नाम, गुढ़ा ने फिर खोले पन्ने
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com