अब Whatsapp पर उपलब्ध होंगे सभी डाक्यूमेंट्स की PDF, DOIT ने शुरू की ये सुविधा

सूचना डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी & कम्युनिकेशन (DOIT) ने अब इन प्रमाणपत्रों और डॉक्यूमेंट को आवेदक के व्हाट्सएप (Whatsapp) पर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है।
अब Whatsapp पर उपलब्ध होंगे सभी डाक्यूमेंट्स की PDF, DOIT ने शुरू की ये सुविधा

यशस्वनी शर्मा-

ई-मित्र केंद्रों पर EWS , जाति, निवास या कोई अन्य प्रमाण पत्र बनवाकर कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए आवेदन करने वालों के लिए अच्छी खबर है। अब से ई-मित्र आवेदकों को अब प्रमाण पत्र या ई-प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए ई-मित्र केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

सूचना डिपार्टमेंट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी & कम्युनिकेशन (DOIT) ने अब इन प्रमाणपत्रों और डॉक्यूमेंट को आवेदक के व्हाट्सएप (Whatsapp) पर उपलब्ध कराने की सुविधा शुरू की है।

DOIT व्हाट्सएप पर उपलब्ध करवाएगी सभी दस्तावेज

DOIT आयुक्त संदेश नाइक ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए सेवा कुछ दिनों में शुरू की जाएगी। इसके लिए वॉट्सऐप (Whatsapp) से सर्विस लॉन्च करने की प्रक्रिया फिलहाल चल रही है। हालांकि, व्हाट्सएप पर उपलब्ध EWS, जाति, निवास या अन्य प्रमाण पत्र सहित कोई अन्य प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

PDF कॉपी मंजूर कर व्हाट्सप्प पर भेजी जाएगी

अभी कोई भी सर्टिफिकेट बनने के बाद लोगों को टेक्स्ट मैसेज के जरिए उसकी जानकारी मिलती है। कई बार तकनीकी खराबी के कारण मैसेज नहीं आ पाते। प्रमाण पत्र जारी हुआ या नहीं, यह जानने के लिए लोगों को बार-बार e-Mitra केंद्र जाना पड़ता था। अब संबंधित अधिकारी सर्टिफिकेट फाइल को ऑनलाइन अप्रूव करने के बाद ई-साइन जारी करेगा या सर्टिफिकेट की PDF फाइल तुरंत आवेदक के व्हाट्सएप पर पहुंच जाएगी।

अब Whatsapp पर उपलब्ध होंगे सभी डाक्यूमेंट्स की PDF, DOIT ने शुरू की ये सुविधा
मिडिल क्लास के लिए बुरी खबर! मारुति सुजुकी बंद करने जा रही है Alto, Wagnor जैसी छोटी गाड़ियां
लाखों अभ्यर्थियों को होगा फायदा
राजस्थान में हर साल लाखों छात्र कॉम्पिटिशन एग्जाम के लिए आवेदन करते हैं। e - Mitra पर परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद, प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए e - MITRA केंद्रों पर जाना होता था।

सबसे बड़ी समस्या ग्रामीण इलाकों में आती है, जहां लोगों को यह भी नहीं पता होता है कि उन्हें परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड दिया गया है या नहीं। ऐसे में इस समस्या को दूर करने के लिए अब ई-एडमिट कार्ड आवेदक या उम्मीदवार के व्हाट्सएप नंबर पर भी पहुंचेगा।

अब Whatsapp पर उपलब्ध होंगे सभी डाक्यूमेंट्स की PDF, DOIT ने शुरू की ये सुविधा
WhatsApp में आए ये नए बदलाव, इन फिचर का यूजर्स को था इंतजार

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com