Satyendar Jain Video: नित नए खुलासे! अब जेल सुप्रिटेंडेंट अजीत के साथ सेल में मीटिंग करते दिखे सत्येंद्र

तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के नित नए वीडियो सामने आ रहे हैं। अब नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जेल निलंबित सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार के साथ सेल में मीटिंग करते नजर आ रहे हैं। जेल में दिल्ली सरकार के मंत्री को VVIP सुविधाएं देने के आरोप लग रहे हैं। जानें मंत्री जैन से जुड़े विवाद...
Satyendar Jain Video: नित नए खुलासे! अब जेल सुप्रिटेंडेंट अजीत के साथ सेल में मीटिंग करते दिखे सत्येंद्र

Satyendar Jain Video: मनीलॉड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन पर नित नए चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। एक रेपिस्ट से मसाज कराने के बाद सत्येंद्र जैन जेल में मौज से फ्रूट और ड्राई फ्रूट खाते नजर आए। इसके बाद अब दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे जेल निलंबित सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार के साथ जेल की सेल में मीटिंग करते नजर आ रहे हैं।

इससे पहले सत्येंद्र जैन के जेल में मसाज और स्पा का आनंद लेते हुए तीन-चार वीडियो वायरल हो चुके। साथ ही महाठग सुकेश चंद्रशेखर भी सत्येंद्र जैन पर करोड़ रुपए की वसूली और जेल में वीआईपी सुविधाएं लेने का आरोप लगा चुका। सुकेश 5-6 चिट्ठियां लिखकर सीएम केजरीवाल, सत्येंद्र जैन समेत आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगा चुका।

अब नए वीडियो में जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार के साथ सत्येंद्र जैन दिख रहे हैं। हालांकि जेल सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार को पहले ही सस्पेंड किया जा चुका है। अजीत कुमार पर जेल में सत्येंद्र जैन को VVIP सुविधाएं देने का आरोप है। सत्येंद्र जैन के जेल से एक के बाद एक कई वीडियो सामने आ रहे हैं। इसमें वह वीडियो भी शामिल है जिसमें आप नेता दुष्कर्म के आरोपी एक कैदी द्वारा जेल की कोठरी के अंदर मालिश कराते हुए नजर आ रहे हैं।

पहले, जेल में मसाज करवाते जैन के वीडियो हुए वायरल

सत्येंद्र जैन की मसाज करवाते हुए सीसीटीवी फुटेज सामने आई। अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री और इस समय तिहाड़ जेल में बंद सत्येंद्र जैन के ये हैरान करने वाले वीडियो खूब वायरल हुए। इस सीसीटीवी वीडियो में जेल के अंदर सत्येंद्र जैन मसाज करवाते नज़र आ रहे हैं। जेल के सेल में लगे CCTV में सत्येंद्र जैन की मसाज की तस्वीरें कैद हैं।

दिल्ली की तिहाड़ जेल से सत्येंद्र जैन के कुल तीन वीडियो सामने आए हैं। ये सीसीटीवी फुटेज बताए गए हैं। इन वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक शख्स सत्येंद्र जैन के पैर, सिर दबाने के साथ-साथ मसाज कर रहा है। ईडी ने कुछ समय पहले यह आरोप भी लगाया था कि सत्येंद्र जैन को तिहाड़ जेल में वीवीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। ये वीडियो सितंबर महीने का बताया जा रहा है।

जैन की मसाज करने वाला निकला रेपिस्ट!

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन की मसाज वाले वीडियो के मामले में नया मोड़ आ गया है। जेल सूत्रों का कहना है कि मंत्री की मालिश करने वाले पर रेप का आरोप है। सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाला कैदी रिंकू है। वह एक बलात्कार के मामले में कैदी है, जिस पर POCSO की धारा 6 और IPC की धारा 376, 506 और 509 के तहत आरोप लगाए गए हैं।

फिर, तिहाड़ में फ्रूट और ड्राई फ्रूट खाते नजर आए जैन

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को लेकर एक और विस्फोटक खुलासा हुआ। एक रेपिस्ट से मसाज कराने के बाद अब वो जेल में मौज से फ्रूट और ड्राई फ्रूट खाते नजर आ रहे हैं। सत्येंद्र जैन ने जेल प्रशासन पर ठीक से खाना नहीं देने का आरोप लगाया है लेकिन तिहाड़ जेल के अंदर जो तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं वो इसके ठीक उलट हैं। जो वीडियो वायरल हुआ हैं उसमें सत्येंद्र जैन कभी फल, कभी ड्राई फ्रूट तो कभी सलाद खाते नजर आ रहे हैं। सबकुछ उनके मन के मुताबिक खाना मिलता दिख रहा है।

जेल के अंदर के फुटेज प्रसारित करने से रोकने पर अर्जी

जेल के अंदर वीआईपी सुविधाएं पाने से जुड़े लीक वीडियो के सार्वजनिक होने के बाद विवादों में घिरे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत से अनुरोध किया कि मीडिया को उनकी जेल के अंदर के फुटेज प्रसारित करने से रोका जाए। विशेष न्यायाधीश विकास ढुल ने जैन की याचिका पर तिहाड़ जेल के अधिकारियों को नोटिस जारी किया और उनसे मामले में कल तक जवाब देने को कहा है। अब अदालत इस मामले को सुनेगी।

अदालत ने इससे पहले ईडी और जैन की कानूनी टीम को इस संबंध में हलफनामे और वीडियो की कोई सामग्री लीक नहीं करने का आदेश दिया था और मामले में उनसे शपथ पत्र लिया था। अदालत सोमवार को जैन की ओर से दायर एक दूसरे आवेदन पर भी विचार करने वाली है जिसमें ईडी के खिलाफ कथित रूप से वीडियो फुटेज मीडिया में लीक करने के लिए अवमानना कार्यवाही की मांग की गई है।

इधर, सत्येंद्र जैन को कोर्ट से बड़ा झटका, जेल में ‘स्पेशल फूड’ वाली याचिका खारिज

तिहाड़ में बंद दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन की स्पेशल फूड देने वाली याचिका पर आज शनिवार को राउव एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी। याचिका में सत्येंद्र जैन ने जेल में ड्राई फूड्स और फल देने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे सिर से नकार दिया। बता दें, सत्येंद्र जैन की ओर से उनके धार्मिक उपवास पर रहने के चलते विशेष भोजन की मांग की थी। बीते शुक्रवार को भी इस पर सुनवाई हुई थी।

सत्येंद्र जैन ने आरोप लगाया था कि जेल में उन्हें सामान्य भोजन और चिकित्सा सुविधा भी मुहैया नहीं कराई जा रही है। अर्जी में आरोप लगाया गया था कि 31 मई को सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के दिन से ही वह जैन मंदिर नहीं जा पा रह हैं। जैन धर्म का पक्का अनुपालक होने के नाते वह धार्मिक उपवास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें पका भोजन दालें, अनाज और दुग्ध उत्पाद नहीं दिया जा रहा।

Satyendar Jain Video: नित नए खुलासे! अब जेल सुप्रिटेंडेंट अजीत के साथ सेल में मीटिंग करते दिखे सत्येंद्र
Satyendar Jain: जेल में VIP ट्रीटमेंट का एक और वीडियो, अब ड्राई फ्रूट खाते दिखे जैन; जाने AAP का 'सच'
Satyendar Jain Video: नित नए खुलासे! अब जेल सुप्रिटेंडेंट अजीत के साथ सेल में मीटिंग करते दिखे सत्येंद्र
Satyendar Jain: सिसोदिया की सफाई पर बग्गा का तंज, कहा- 'मेरा फ़िजियोथेरिप्सिट ने नहीं दी मसाज'; AAP पर चौतरफा हमला

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com