सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मिले सचिन पायलट: कहा-केंद्र और राज्य सरकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करे

मनसा पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। सचिन पायलट ने कहा कि पंजाब जैसे राज्य जिस पर कि देश को नाज है। यहां पर ड्रग माफिया, आतंकी और गैंगस्टर पैर जमाने मे लगे हैं। इसी का नतीजा है कि यहां पर आए दिन नरसंहार हो रहा है।
सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मिले सचिन पायलट: कहा-केंद्र और राज्य सरकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करे
कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता सचिन पायलट सोमवार को सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने पहुंचे । मूसेवाला के परिवार से मिलने के बाद पायलट ने कहा कि यह दुखद है कि हमारे नेता की हत्या कैसे हुई। राज्य में बार-बार खतरे का माहौल फैलाया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार को इस हत्याकांड की जांच करानी चाहिए और सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।
मानसा पहुंचे कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोगों में दहशत पैदा करने के लिए ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। आपको बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में रविवार (29 मई) को अज्ञात हमलावरों ने मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

ड्रग माफिया, आतंकी और गैंगस्टर पैर जमा रहे..

सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मिले सचिन पायलट: कहा-केंद्र और राज्य सरकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करे
Sidhu Moosewala Murder: ये पहला अटैक नहीं था, कनाडा में भी हो चुकी थी मारने की कोशिश‚ लेकिन चूक गए थे गैंगस्टर

मूसेवाला के कत्ल से कुछ देर पहले का वीडियो आया सामने‚ थार रोक कर रास्ते में फैंस के साथ फोटो खिचा रहे थे

सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड पर बोलते हुए सचिन पायलट ने कहा कि पंजाब जैसे राज्य जिस पर कि देश को नाज है। यहां पर ड्रग माफिया, आतंकी और गैंगस्टर पैर जमाने मे लगे हैं। इसी का नतीजा है कि यहां पर आए दिन नरसंहार हो रहा है। पायलट ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं केंद्र और राज्य सरकार सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।
सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मिले सचिन पायलट: कहा-केंद्र और राज्य सरकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करे
Sidhu Moose Wala Murder: तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का कबूलनामा- 'हां मेरी गैंग ने मूसेवाला का मर्डर किया' कत्ल में नए किरदार की एंट्री‚नेपाल पहुंची पुलिस

सुरक्षा हटाने के बाद पंजाब सरका ने इश्तेहार देकर लीक की थी सिक्योरिटी हटाने की जानकारी

पंजाब की मान सरकार ने बीते दिनों कई वीआईपी लोगों की सुरक्षा व्यवस्था हटाने का फैसला लिया था। वहीं मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती किए जाने के बाद इस हत्याकांड को आतंकियों ने अंजाम दिया था। आतंकियों के इस हमले में मूसेवाला के एक चचेरे भाई समेत एक दोस्त भी घायल हो गया था। हत्याकांड की वारदात के वक्त मूसेवाला दो लोगों के साथ अपनी थार जीप में सवार थे। पंजाब पुलिस के मुताबिक मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का नाम सामने आया है। इसको लेकर के लगातार पूछताछ की जा रही है।
सिद्धू मूसेवाला के परिजन से मिले सचिन पायलट: कहा-केंद्र और राज्य सरकार हत्याकांड की निष्पक्ष जांच करे
Delhi Hit And Run का दिल दहला देने वाला VIDEO: जरा सी बात पर स्कॉर्पियो सवार ने मारी बाइकर को जोरदार टक्कर

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com