News: राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने RCA अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया X कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा- साल 2019 में मैंने RCA के अध्यक्ष के तौर पर निर्वाचित होने के बाद काम करना शुरू किया।
सभी जानते हैं कि 2017 में सीपी जोशी के RCA अध्यक्ष बनने से पहले पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान RCA में कैसे हालात थे। राजस्थान में क्रिकेट की कैसी दुर्दशा थी।
गहलोत ने कहा कि हम चाहते तो जब कांग्रेस की सरकार थी तब ही सरकार और RCA के बीच MOU 15-20 साल के लिए बढ़ा लेते, लेकिन हमने पूरे नियम कायदों का ध्यान रखा।
पिछले दिनों SMS स्टेडियम में RCA पर जो कार्रवाई हुई, उससे मुझे लगा कि ये BJP सरकार मुझे काम नहीं करने देगी, इसलिए मैंने अपने पद इस्तीफा दे दिया।
गहलोत ने कहा कि BCCI की ओर से RCA पर प्रतिबंध तक लगा दिया गया, जिसके कारण यहां न क्रिकेट मैच हो सकते थे न ही राजस्थान की क्रिकेट टीम किसी टूर्नामेंट में भाग ले सकती थी।
CP जोशी के बाद मुझे इस पद पर काम करने का मौका मिला। उन्होंने संरक्षक बनकर हमारा मार्गदर्शन किया। मेरा उद्देश्य राजस्थान में क्रिकेट को बढ़ावा देने और युवाओं को अधिक से अधिक इस खेल से जोड़ने का रहा।
गहलोत के आरोपों पर खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा- राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा सरकारी जगह को पब्लिक की जगह निजी एजेंसी के रूप काम में लिया जा रहा था। इसके बावजूद राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा खेल परिषद का बकाया नहीं चुकाया गया।
क्या राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन इतना गरीब हो गया है कि वह बिजली के बिल तक के पैसे नहीं चुका पाए। अगर इसके बाद खेल परिषद ने कोई कार्रवाई कर दी तो इसमें गलत ही क्या है।
वैभव ने कहा- अभी-अभी मुझे जानकारी मिली है कि मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया गया है।
इस संबंध में मुझे इतना कहना है कि RCA के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य ने मुझसे चर्चा नहीं की। ना ही किसी मुद्दे पर असहमति व्यक्त की अन्यथा मैं तो पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका होता।
मेरे लिए पद नहीं राज्य की क्रिकेट और खिलाड़ियों का भविष्य महत्वपूर्ण है। इस पर कभी आंच नहीं आने दूंगा। मैं भविष्य में राजस्थान की क्रिकेट, क्रिकेटरों, क्रिकेट प्रेमियों के हितों के लिए सदैव उपलब्ध रहूंगा।