SI Original: ये सिस्टम पर तमाचा- प्रदेशभर में शराबबंदी की अलख जगा प्राणों की आहूति दी, आज उसी गुरुशरण छाबड़ा के नाम पर समर्पित मार्ग के ठीक सामने सजा है मयखाना

जयपुर के हवा सड़क स्थित उनके नाम को समर्पित मार्ग के ठीक सामने शराब की दुकान गुरुशरण छाबड़ा के शराबबंदी को लेकर दिए गए योगदान को ही धत्ता साबित कर रही।
जयपुर के हवा सड़क स्थित उनके नाम को समर्पित मार्ग के ठीक सामने शराब की दुकान

जयपुर के हवा सड़क स्थित उनके नाम को समर्पित मार्ग के ठीक सामने शराब की दुकान

Updated on

जब भी राजस्थान में शराबबंदी को लेकर चर्चा होती है तो हर किसी की जुबां पर गुरुशरण छाबड़ा का जिक्र जरूर होता है... शराबबंदी को लेकर राजस्थान में जितने आंदोलन छाबड़ा ने किए उतने शायद ही किसी ने किए हों... आज उनके निधन को छह वर्ष बीत चुके हैं... लेकिन जयपुर के हवा सड़क स्थित उनके नाम को समर्पित मार्ग के ठीक सामने शराब की दुकान गुरुशरण छाबड़ा के शराबबंदी को लेकर दिए गए योगदान को ही धत्ता साबित कर रही है।

गुरुशरण छाबड़ा मार्ग के सामने ही इस शराब की दुकान का होना मात्र गलती नहीं बल्कि सिस्टम का खुद पर जोरदार तमाचा मारने के समान है। जब इस मसले पर हमने जब गुरशरण छाबड़ा के पुत्र गौरव छाबड़ा से बात की तो उनका दर्द भी छलक गया।

<div class="paragraphs"><p>शराबबंदी आंदोलन करने वाले जनता दल के पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा का करीब चार साल पहले दूसरी पुण्यतिथि पर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा </p><p>की मौजूदगी में हवा सड़क चंबल पावर हाउस के नजदीक गुरुशरण छाबड़ा मार्ग का लोकार्पण किया गया था।</p></div>

शराबबंदी आंदोलन करने वाले जनता दल के पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा का करीब चार साल पहले दूसरी पुण्यतिथि पर शराबबंदी आंदोलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूजा छाबड़ा

की मौजूदगी में हवा सड़क चंबल पावर हाउस के नजदीक गुरुशरण छाबड़ा मार्ग का लोकार्पण किया गया था।

सरकार प्रदेश में शराबबंदी तो दूर 500 मीटर के दायरे में शराब की दुकान तक बंद नहीं करावा पा रही
जब गुरुशरण छाबड़ा मार्ग के सामने शराब की दुकान को लेकर हमने छाबड़ा के पुत्र गौरव छाबड़ा से बात की तो पहले तो उनके पिता के आंदोलन की यादें ताजा हो गई और वो भावुक हो उठे...। ​फिर से खुद को दुरुस्त करते हुए सरकारों को आड़े हाथों लिया। वे ​बोले की ये शराब की दुकान कई सालों से है जब पिता के नाम पर मार्ग का नाम रखा गया उससे भी पहले से... कई बार सरकार को इस दुकान को बंद कराने की गुहार लगाई... इसके लिए सरकार को कई पत्र लिखे... लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। सरकार प्रदेश में शराबबंदी तो छोड़ो सुप्रीम कोर्ट के आदेश का भी अनुसरण नहीं कर रही है। एससी का आदेश है कि स्कूल, शिक्षण संस्थान, थाने या ऐसा एरिया जहां 20 हजार से ज्यादा पॉपुलेश है उस दायरे में शराब की दुकानें 500 मीटर के बाहर होंगी। लेकिन सरकार इस दायरे के अंदर मौजूद दुकानों को भी बंद नहीं करवा पा रही है।

आखिर मांग क्या थी गुरुशरण छाबड़ा की?

दरअसल राजस्थान में पूरी तरह से शराबबंदी और मजबूती से लोकायुक्त कानून बनाए जाने की मांग को लेकर गुरुशरण छाबड़ा लम्बे वक्त से आंदोलनरत थे। साल 2015 में 2 अक्टूबर से आमरण अनशन पर चल रहे छाबड़ा का साथ उनकी हिम्मत ने तो खूब दिया, लेकिन शरीर जवाब दे गया। 69 की आयु में छाबड़ा अधूरी ईच्छा के साथ ही दुनिया को अलविदा कह गए।

​हर बार मिला झूठा दिलासा

प्रदेश में पूरी तरह से शराबबंदी को लेकर कई बार जान जोखिम में डालने वाले गुरुशरण छाबड़ा को प्रदेश में न बीजेपी की सरकार ने और न ही कांग्रेस की सरकार ने तवज्जो दी। कई बार मौके ऐसे आए कि कई नेता अनशन पर पहुंच झूठा दिलासा देकर उनका अनशन तुड़वा देते थे। नेताओं और सरकार के इसी रवैये के चलते उन्होंन बाद में पूरी तरह से प्रदेश में शराबबंदी होने तक आमरण अनशन का निर्णय लिया और अपने प्राण त्याग दिए।

<div class="paragraphs"><p>जयपुर के हवा सड़क स्थित उनके नाम को समर्पित मार्ग के ठीक सामने शराब की दुकान</p></div>
वाह रे! सरकार: जिस अफसर को ACB ने 2 साल पहले 4 लाख रिश्वत लेते पकड़ा उसे ही बना दिया मंत्री गुढ़ा का विशेष सहायक

जनता दल से विधायक रहे, फिर राजनीति छोड़ी और शराबमुक्त राजस्थान के लिए छेड़ा आंदोलन

पूर्व विधायक गुरुशरण छाबड़ा की गिनती ऐसे पॉलिटिशियन में होती है जिन्होंने निजी हितों को पीछे छोड़ जनता के हितों को सर्वोपरी रखा।

साल 1977 में छाबड़ जनता पार्टी के टिकट पर सूरतगढ़ से विधायक चुने गए थे। वे राजीनीति में शुरुआत से ही जनता के हितों के लिए लड़ रहे थे। उन्होने गोकुलभाई भट्ट के साथ मिलकर प्रदेश में सम्पूर्ण शराबबंदी को लेकर ऐसा लंबा आंदोलन चलाया कि एक बार तो सरकार भी सकते में आ गई,

लेकिन जब उन्होंने इस आंदोलन के बीच में बलिदान दिया तो उनके निधन के बाद साल दर साल शराबबंदी पर सरकार भी बैकफुट खिसकती चली गई।

<div class="paragraphs"><p>जयपुर के हवा सड़क स्थित उनके नाम को समर्पित मार्ग के ठीक सामने शराब की दुकान</p></div>
योगी के मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य कमल की कोमलता से निकल हुए सपा की साइकिल पर सवार‚ जानिए अभी क्या है UP में चुनावी बयार

विपक्ष ने जनता की सहानुभूति के लिए छाबड़ा के आंदोलन का यूज किया, लेकिन सत्ता में आते ही ठंडे बस्ते में डाल दिया मुद्दा!

राजनीति में जनता की सहानुभूति कैसे हासिल की जाती है। इसकी बानगी गुरुशरण छाबड़ा के शराबबंदी के आंदोलन में देखने को मिली।

आंदोलन के दौरान भी विपक्षी पार्टियों ने उनके आंदोलन के जरिए राजनीति लाभ लेने का प्रयास किया, लेकिन विपक्षी पार्टी जब भी सत्ता में लौटी तो वो भी पिछली सरकारों के रंग में रंग जाती। जैसे ही विपक्षी सत्ता में लौटे न सिर्फ छाबड़ा को भूले बल्कि उनकी मांगों को भी नजर अंदाज कर दिया।

वैसे तो गुरुशरण छाबड़ा लंबे समय से शराबबंदी को लेकर आंदोलनरत थे, लेकिन हर बार उन्हें सरकार से मात्र आश्वासन ही मिलता। फिर जब उन्होंने प्रदेश में शराबबंदी होने तक आमरण अनशन का प्रण लिया। करीब 32 दिन से अनशन पर रहने के बाद उनके शरीर ने साथ छोड़ दिया।

<div class="paragraphs"><p>जयपुर के हवा सड़क स्थित उनके नाम को समर्पित मार्ग के ठीक सामने शराब की दुकान</p></div>
शादी की सालगिरह में कपल हुआ अतिउत्साहित: सेक्स मैराथन में हसबैंड लहुलुहान
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com