REET: नाकाम सिस्टम और लापरवाह सरकार ने ली युवक की जान, आखिर नकल पर नकेल कब?

रीट का पेपर रद्द होने के बाद टोंक जिले के रहने वाले लोकेश मीणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से मिले एक सुसाइड नोट में दो दलालों को पैसे देने की जानकारी मिली है।
REET: नाकाम सिस्टम और लापरवाह सरकार ने ली युवक की जान, आखिर नकल पर नकेल कब?
Updated on

रीट पेपर लीक मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। रीट में पास होने के एवज में जानकारी सामने आ रही है कि बाड़मेर और जयपुर के दो दलालों को 40 लाख रुपये दिए गए। दरअसल, रीट का पेपर रद्द होने के बाद टोंक जिले के रहने वाले लोकेश मीणा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को मृतक के पास से मिले एक सुसाइड नोट में दो दलालों को पैसे देने की जानकारी मिली है। इनमें से एक दलाल बाड़मेर का है तो दूसरा राजधानी जयपुर का।

REET: नाकाम सिस्टम और लापरवाह सरकार ने ली युवक की जान, आखिर नकल पर नकेल कब?
वेस्टर्न UP फेस 1 वोटिंग LIVE: यूपी के 11 जिलों में 61% वोटिंग‚सबसे कम 53% गाजियाबाद तो सबसे ज्यादा 69% शामली में मतदान‚ जनता का फैसला EVM में बंद
<div class="paragraphs"><p>लोकेश मीणा (27) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।</p></div>

लोकेश मीणा (27) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

सरकार और सिस्टम की नाकामी और कितनी जान लेगी?

रीट पेपर लीक मामले का खुलासा होते ही कुछ हताश कई छात्रों ने मौत को गले लगा लिया। लेकिन सरकार सिस्टम की विफलता के कारण एक और व्यक्ति को जान गंवाने पर मजबूर होना पड़ा। नकल करने वालों के खिलाफ सख्त कानुन नहीं होने के कारण गिरोह के हौसले सातवें आसंमान पर है लेकिन सरकार और सिस्टम की लापरवाही ना जाने कितनी जान और लेगी।

मृतक लोक निर्माण विभाग हिंडोली में कनिष्ठ सहायक पद कार्यरत था

जानकारी के अनुसार टोंक जिले के फोर्ट थाना क्षेत्र के रानीपुरा निवासी लोकेश मीणा (27) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन के सोने के बाद देर रात युवक ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। बताया गया कि मृतक लोक निर्माण विभाग हिंडोली में कनिष्ठ सहायक के पद पर प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत था, जबकि उसकी मूल पदस्थापना नैनवा जिला बूंदी में थी।

40 लाख में खरीदा गया पेपर

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आ रहा है कि मृतक लोकेश ने दलालों को रीट पेपर के लिए 40 लाख रुपये दिए थे। बताया गया कि मृतक ने बाड़मेर के एक युवक को 24 लाख रुपये और जयपुर के एक युवक को 16 लाख रुपये दिए थे। बताया गया कि लोकेश ने यह राशि ब्याज पर ली थी।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

REET: नाकाम सिस्टम और लापरवाह सरकार ने ली युवक की जान, आखिर नकल पर नकेल कब?
क्रिप्टोकरेंसी को आरबीआई ने पूरी तरह से नकारा, क्रिप्टोकरेंसी वित्तिय और मैक्रोइकनोमिक्स स्थिरता के लिए खतरा-शक्तिकांत दास
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com