लखीमपुर हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दे दी है। इस मामले में सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अब जमानत दे दी है। उम्मीद की जा रही है कि आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं।
एसआईटी ने अपनी जांच में लखीमपुर हिंसा में आशीष मिश्रा के हथियारों से फायरिंग की पुष्टि की थी। आशीष मिश्रा की रिवॉल्वर और राइफल से भी फायरिंग हुई। चार्जशीट में एसआईटी ने आशीष मिश्रा और अंकित दास के लाइसेंसी हथियारों से फायरिंग की बात कही थी। जबकि आशीष मिश्रा ने कहा था कि उनके हथियारों से 1 साल तक कोई फायर नहीं किया गया। वहीं पुलिस ने बैलिस्टिक रिपोर्ट के आधार पर फायरिंग की पुष्टि की थी।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube