गुरुवार, 29 जून को देश ने ईद-उल-अजहा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। मुस्लिम समुदाय ने देश के अनेक राज्यों में बकरीद का जश्न मनाया, लेकिन पश्चिम बंगाल के कोलकाता से एक ऐसी दिल छू लेने वाली तस्वीर सामने आयी जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित कर लिया।
ईद के मौके पर कोलकाता में खुटी पूजा का आयोजन किया गया था और जिसमे 6 साल की एक मुस्लिम बच्ची को मां दुर्गा के रूप में तैयार किया गया। पूजा आयोजकों ने इस वर्ष खुटी पूजा को बकरीद पर मनाने का निर्णय लिया था।
दुर्गा पूजा के पंडाल लगाने की शुरुआत खुटी पूजा से ही की जाती है। पूजा आयोजन करने वाले लोगों के मुताबिक ईद के दिन पूजा का आयोजन इस लिए किया गया क्योंकि रामनवमी के अवसर पर कोलकाता में हिंसा हुई थी जिससे दोनों समुदाय के लोगों के बीच दूरियाँ जयादा बढ़ गयी थी। आयोजकों ने बताया कि दूरियाँ मिटाने के लिए खुटी पूजा का आयोजन ईद के मोके पर किया गया।
पूजा के अवसर पर माँ दुर्गा के रूप में मुस्लिम लड़की को तैयार किया गया जिसके बाद सभी लोगों ने लड़की के पैर छूकर आशीर्वाद लिया और इस पूजा को मिलकर संपन्न किया। पूजा में शामिल बच्ची 6 साल की है जिसका नाम रिम्शा है और वह पास में रहने वाले नदीम अली की बेटी है।
जब बेटी खुटी पूजा में माँ दुर्गा बनी तो मुस्लिम परिवार भी बेहद खुश नजर आया। लड़की के पिता नदीम अली जो कि सिलाई का काम करते हैं, उन्होंने बताया कि जब पूजा समिति से उन्हें यह पता चला कि उनकी बेटी रिम्शा खुटी पूजा में माँ दुर्गा बनेगी तो ये बात सुनकर उन्हें बहुत ख़ुशी हुई। रिम्शा की माँ भी बहुत खुश हुई। ईद का त्योहार मानाने के बाद नदीम का पूरा परिवार खुटी पूजा में शामिल हुआ।