अयोध्या में पीएम मोदी ने राम का उद्घाटन किया था। इसके कुछ ही दिनों बाद अबू धाबी में एक विशाल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी।
इस बीच पाकिस्तान से ऐसी खबर सामने आ रही है कि वहां पर भी भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर पाक के हिंदू समुदाय के लोगों में उत्साह बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के डेरा रहीम निवासी माखन राम जयपाल ने अपने यूट्यूब वीडियो में इस मंदिर की झलक दिखाई है।
इसको लेकर जानकारी भी शेयर की है। माखन के अनुसार इस्लामकोट में ये मंदिर तकरीबन 200 साल पुराना है। यहां पर आस-पास के हिंदू पूजा करने को आते है।
ये मंदिर काफी पुराना होने के वजह से इसकी इमारत जर्जर हो चुकी है औऱ अब इस मंदिर का पुननिर्माण कराया जा रहा है। बता दें कि इस मंदिर के पुननिर्माण में सभी कारीगर औऱ मजदूर मुसलमान है।
पाक के लोग ऐसी उम्मीद जता रहे हैं कि अगले 6 महीने में मंदिर नई इमारत बनकर तैयार हो जाएगी। वहीं पूराने मंदिर से सभी मूर्तियों को नए परिसर में विधि-विधान से पुन स्थापित किया जाएगा।
मंदिर में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की मूर्तियों के अलावा भगवान शिव और हनुमान की मूर्ति भी मौजूद है। वहीं यूट्यूबर ने बताया कि मंदिर का पुनर्निमाण बाबर के द्वारा कराया जा रहा है।
वो इससे पहले इस्लामकोट में संत नेनुराम आश्रम भी बनवा चुके हैं। आश्रम लगभग 10 एकड़ में फैला हुआ है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान में कई मंदिर मौजूद है। मरम्मत न होने की वजह से इनकी जर्जर हालत हो चुकी है।