Kangal Pakistan: जिन्ना का देश बना भिखमंगा; POK में उठ रही भारत में शामिल होने की मांग

Kangal Pakistan में लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए है। इस बीच गिलगित बाल्टिस्तान से अब पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठने लगी है। लोग POK को भारत में शामिल करने की मांग कर रहे हैं..
Kangal Pakistan
Kangal Pakistan
Updated on

Kangal Pakistan: पाकिस्तान अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है। इस का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है कि पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) यानि गिलगित बाल्टिस्तान से अब पाकिस्तान सरकार के खिलाफ लगातार आवाज उठने लगी है।

कंगाल पाकिस्तान में लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए है। इस बीच लोग POK को भारत में शामिल करने की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान में विदेशी मुद्रा भंडार की भारी कमी की वजह से सरकार कई जरूरी वस्तुएं आयात नहीं कर पा रही है वहीं देश में महंगाई चरम पर है। गरीबी और भुखमरी बढ़ने से हालात बद से बदतर होते जा रहें हैं।

'आर पार जोड़ दो, कारगिल को खोल दो'

इस बीच शहबाज सरकार से नाराज पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान के लोग लगातार POK को भारत में मिलाने की मांग दोहरा रहें हैं। लोग सड़कों पर उतरकर जुलूस निकाल रहें हैं।

जुलूस में शामिल लोग कारगिल सड़क को खोलने की डिमांड कर रहें हैं। लोगों नारा लगा रहें हैं कि 'आर पार जोड़ दो, कारगिल को खोल दो'। विरोध प्रदर्शन के ऐसे कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं।

Kangal Pakistan
Kangal Pakistan: एक दिन में 22 रुपए बढ़े पेट्रोल के दाम, अब 272 रुपए प्रति लीटर

भारत का शुक्रिया करें पाक -मुक्तदर खान

हाल ही में अमेरिका के डेलावेयर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर मुक्तदर खान ने कहा था कि पाक सरकार को भारत का शुक्रिया अदा करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान की नाजुक हालत का भारत ने कभी फायदा उठाने की कोशिश नहीं की है। भारत अगर चाहे तो जंग का एलान कर पीओके और बाकी के हिस्सों को अपने में मिला सकता है। ये बात पाकिस्तान को हमेशा याद रखनी चाहिए।

Kangal Pakistan
Muqtedar Khan on Pakistan: भारत करेगा PoK पर कब्जा! जानें मुक्तेदर खान ने क्या कहा
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com