America

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस से फोन पर की बात, अमेरिका भारत समेत कई देशों को टीका उपलब्ध कराएगा

Manish meena

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की. पीएम मोदी ने वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस टीका साझा करने के लिए अमेरिकी रणनीति के तहत भारत को टीके की आपूर्ति को लेकर दिए गए आश्वासन की सराहना की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी सरकार, कारोबारियों और प्रवासी भारतीयों से मिले सहयोग, एकजुटता के लिए अमेरिका की कमला हैरिस का शुक्रिया अदा किया.

अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने पीएम मोदी को US की वैक्सीन रणनीति के बारे में जानकारी दी

कमला हैरिस ने पीएम मोदी को US की वैक्सीन रणनीति के बारे में जानकारी

दी. उन्होंने बताया कि अमेरिका टीका साझा की नीति के तहत भारत समेत

कई देशों को टीका उपलब्ध कराएगा. प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुद्दे पर

अमेरिकी सरकार के निर्णय की सराहना की.

साथ ही अन्य सभी प्रकार के समर्थन और एकजुटता के लिए,

जो भारत को हाल के दिनों में अमेरिकी सरकार, व्यवसायों और अमेरिका में भारतीय प्रवासी समुदाय से प्राप्त हुआ है, के लिए भी पीएम ने तारीफ की.

अमेरिका टीका साझा की नीति के तहत भारत समेत कई देशों को टीका उपलब्ध कराएगा

पीएम मोदी ने कमला हैरिस से बातचीत के दौरान उम्मीद की कि वह हालात सामान्य होने के बाद जल्द भारत यात्रा पर आएं और देश में उनका स्वागत किया जाए.

बताते चलें कि कांग्रेस में सबसे लंबे समय से सदस्य रहे भारतीय-अमेरिकी अमी बेरा ने बीते 12 मई को भारत में COVID-19 संकट पर चर्चा करने के लिए व्हाइट हाउस में कमला हैरिस से मुलाकात की थी. व्हाइट हाउस में हैरिस के साथ कांग्रेसनल एशियन पैसिफिक अमेरिकन कॉकस की 11 मई को हुई बैठक में भाग लेने के एक दिन बाद बेरा ने कहा, 'मैं भारत में चल रहे कोविड-19 संकट के बारे में उप-राष्ट्रपति से सीधे बात करने का अवसर दिए जाने की सराहना करता हूं.'

Like and Follow us on :

Cannes 2024: Kiara Advani ने व्हाइट स्लिट गाउन में दिखाई सिजलिंग अदाएं

Cannes 2024: Urvashi Rautela ने कान फिल्म फेस्टिवल में बिखेरा जलवा

चांद पर ट्रेन चलाएगा NASA , तैयार हुआ पूरा खाका

DD News: ‘कलावा स्क्रीन पर नहीं दिखना चाहिए’, जानें UPA शासन में पत्रकारों को कैसे हड़काते थे दूरदर्शन के अफसर

AAP News: नवीन जयहिंद का दावा- "स्वाति मालीवाल की जान को खतरा... साजिश के तहत हुआ CM के घर हमला"