America

ट्रंप ने यौन उत्पीड़न के आरोपों पर कहा वो मेरे लायक नहीं..

savan meena

वाशिंगटन – अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप हमेशा से विवादों में रहे हैं। कई महिलाएं यौन उत्‍पीड़न का गंभीर आरोप भी उन पर लग चुकी हैं। इस बीच ट्रंप ने सोमवार को लेखिका ई जीन कैरोल की ओर से उन पर लगाए गए दुष्‍कर्म के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। ट्रंप ने कैरोल के सभी आरोपों को सिरे से नकार दिया।

ट्रंप ने कहा कि ये सभी आरोप झूठे हैं, वह मेरे टाइप की ही नहीं है। बता दें कि कैरोल ने ट्रंप पर सन 1990 में न्‍यूयॉर्क के एक डिपार्टमेंट स्‍टोर में उनके साथ बलात्‍कार करने की कोशिशों का आरोप लगाया है।

एक इंटरव्‍यू के दौरान ट्रंप ने कहा, 'मैं बेहद सम्‍मान के साथ कहना चाहूंगा कि एक तो वह वह मेरे टाइप की नहीं हैं। दूसरा, ऐसा कभी हुआ ही नहीं।' बता दें कि ट्रंप का यह इंटरव्‍यू व्‍हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुआ था। इस दौरान ट्रंप ने लेखिका के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह पूरी तरह से झूठ बोल रही थीं, जब इस तरह के दावे कर रही थीं। मैं इस महिला को नहीं जानता हूं। मुझे उनके बारे में कुछ भी नहीं मालूम है।'

गौरतलब है कि न्‍यूयॉर्क की एक पत्रिका ने पिछले दिनों कैरोल के हवाले से एक लेख लिखा, जिसमें ट्रंप पर कई गंभीर आरोप लगाए। इसके तुरंत बाद डोनाल्‍ड ट्रंप ने कहा था कि वह इस इंसान से अपनी जिंदगी में कभी नहीं मिले हैं। कैरोल 16वीं महिला हैं जिन्‍होंने ट्रंप पर गलत यौन व्‍यवहार का आरोप लगाया है। कैरोल ने ट्रंप का जिक्र अपनी आने वाली किताब 'Hideous Men' में भी किया है।

कैरोल ने बताया कि 1990 के मध्‍य में ट्रंप ने उनके साथ जबर्दस्‍ती करने की कोशिश की, लेकिन कैरोल ने पूरी ताकत के साथ ट्रंप को धक्‍का किसा और स्‍टोर से बाहर आ गईं। हालांकि, कैरोल पहली महिला नहीं हैं, जिन्‍होंने ट्रंप पर गंभीर आरोप लगाए हैं, लेकिन ट्रंप ने अभी तक सभी आरोपों को झूठा करार दिया है।

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, पीएम मोदी ने डाला वोट

हीरामंडी में दमदार अभिनय के बाद Jason Shah आलिया के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन

Poonch Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर के पूंछ में आतंकी हमला, खरगे और राहुल गांधी ने जताया दुख

ED ने आलमगीर आलम के करीबी पर कसा शिकंजा, करोड़ों रुपये बरामद

संजय लीला भंसाली ने 'उस्ताद' Indresh Malik को दिया तोहफा