व्यापार

Viral Ad Video- क्यों स्प्रे के इस विज्ञापन को बताया जा रहा है बलात्कार को बढ़ावा देने वाला?

ChandraVeer Singh
कई बार उत्पाद कंपनियां इस तरह से अपने विज्ञापन (Advertisement) बनाती हैं जो सोसायटी और फैमिली के बीच बैठकर देखने लायक तो बिल्कुल नहीं होते...। फिर चाहे वो कंडोम का विज्ञापन हो या फिर पौरूष शक्तिवर्धक टैबलेट, स्प्रे या कैप्सूल का हो...। हालांकि कंडोम के लिए अवेयर होना जरूरी है लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि कंडोम के लिए जागरूक करने की आड़ में नग्नता परोसी जाने लगे...। ऐसा ही एक एड लेयर शॉट का तेजी से वायरल हो रहा है जो देखने लायक तो बिल्कुल नहीं हैं। वहीं ब इस पर विवाद भी बढ़ता जा रहा है।
दरअसल बॉडी स्प्रे (Body Spray) ब्रैंड लेयर के शॉट डियो ( Layer'r Shot) से जुड़े दो विज्ञापनों पर इस समय खूब विवाद हो रहा है। यह ब्रैंड Adjavis Venture Limited कंपनी का है। सोशल मीडिया पर लोग इन विज्ञापनों (Layer Shot AD) के लिए कंपनी को खूब कोस रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन बलात्कार को बढ़ावा देने वाले हैं।
ट्विटर पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो (Viral ad Video) में एक स्पोटर्स चैनल का लोगो भी नजर आ रहा है। जिससे ऐसा लग रहा है कि ये एड उस चैनल पर चलाया जा रहा है। लेकिन इसे देखकर ट्विटर यूजर्स इन दोनों ही विज्ञापनों से खासे नाराज होकर इसे बेहद फूहड़ और गंदा बता रहे हैं। आपको बताते हैं कि आखिर इस बॉडी परफ्यूम (Body Perfume) के इन विज्ञापनों में ऐसा क्या है, जिससे लोग इसका बायकॉट और क्रिटिसाइज कर रहे हैं।
पहले वीडियो में क्या है देखिए
बॉडी स्प्रे शॉट के विज्ञापन में दिखाया गया है कि एक कमरे में तीन लड़के आते हैं। उस कमरे में एक लड़का एक लड़की के साथ पहले से ही मौजूद है। वे दोनों एक बेड पर बैठे हुए हैं। तीनों लड़के जब कमरे में आते हैं तब लड़की सहम जाती है। तीनों में से एक लड़का कमरे में मौजूद लड़के से कहता है कि शॉट मारा लगता है...। इस बात वहां मौजूद लड़की गुस्सा होती दिखाई दे रही है...। तब उसके साथ वाला लड़का कहता है मारा ना! इसके बाद तीनों लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी... और उनमें से एक लड़का आगे बढ़ता है। इसके बाद लड़की सहम जाती है...। बाद में वो पीछे की ओर जाकर परफ्यूम की बॉटल उठा कर खुद पर स्प्रे करता है।
दूसरे वीडियो में यह दिखाया गया
लेयर के शॉट बॉडी स्प्रे के दूसरे वायरल वीडियो में चार लड़के एक सपुर मार्केट में दिखाई देते हैं। वे स्टोर में उस जगह जाते हैं, जहां परफ्यूम रखे होते हैं। वहां, पहले से एक लड़की मौजूद होती है। वहीं शेल्फ में शॉट परफ्यूम की एक शीशी ही रखी होती है। तभी लड़के बात करते हैं कि हम चार है और यहां सिर्फ एक है, तो शॉट कौन लेगा...। तभी लड़की पीछे मुड़ती है और वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। लड़की सहम जाती है। उसे लगता है कि वे लोग उसके बारे में बात कर रहे थे।

ट्विटर यूजर्स कर रहे विज्ञापन की आलोचना

शॉट के इन दोनों ही वायरल हो रहे वीडियोज का सोशल मीडिया पर खूब विरोध किया जा रहा है। लोग ट्विटर पर अपनी नाराजगी जता रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये विज्ञापन बलात्कार को प्रमोट कर रहा है। एक यूजर ने लिखा, क्या विज्ञापनों के मानक परिषद आंख मूंद कर ऐसे विज्ञापनों की इजाजत दे रहे हैं।
एक यूजर ने लिखा शॉट डियो विज्ञापन वास्तव में घृणित है। जानते हैं कि ये एक विज्ञापन है और ऐसा नहीं होगा। लेकिन एक पल के लिए मुझे जो डर लगा, वह असली था। लाखों महिलाओं के डर पर एक विज्ञापन बनाया जाना खतरनाक है।
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि इस तरह के विज्ञापनों को विज्ञापन विभाग मंजूरी कैसे दे देता है। ये द्विभाषी बीमार मानिसकता से भरा हुआ है फूहड़ विज्ञान है। इस विज्ञापन को प्रस्तुत कर विज्ञापन क्रिएट करने वालों ने जरा भी नहीं सोचा कि भले ही ये डबल मिनिंग वाला विज्ञापन लेकिन कोई भी इसे समझ सकता है। कंपनी बेहद निचले स्तर की मानसिकता दिखाई है। शॉट्स को किससे कंपयेर किया जा रहा है।

इधर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने परफ्यूम के एड को देख कर कहा कि ये गैंगरेप की मानसिकता को बढ़ावा दे रहे हैं।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद