TCS  
व्यापार

TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स का झटका, लाखों का थमाया नोटिस

Madhuri Sonkar

देश की सबसे बड़ी IT कंपनी TCS के कर्मचारियों को इनकम टैक्स ने नोटिस जारी किया है। टीसीएस के कर्मचारियों से इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 50 हजार से 1.45 लाख रुपये तक के टैक्स भरने को कहा गया है।

टैक्स भरने से रोका

रिपोर्ट के अनुसार सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने हजारों कर्मचारियों को नोटिस मिलने के बाद अभी उन्हें रुकने के लिए कहा है। कंपनी ने कर्मचारियों से कहा है कि वे फिलहाल टैक्स डिमांड की रकम का भुगतान नहीं करे। टीसीएस का कहना है कि जब तक उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर जवाब नहीं मिल जाता तब तक कर्मचारी डिमांड को नहीं भरेंगे।

30 हजार कर्मचारियों को नोटिस

लोगों ने बताया कि टीसीएस के 30 हजार कर्मचारियों को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से नोटिस जारी किया गया है। वहीं इस मामले में टीसीएस की ओर से कोई जवाब नहीं आया है, लेकिन कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से आए नोटिस के को देखते हुए सभी कर्मचारियों को ईमेल भेजा है।

चौथी तिमाही से जुड़ा है मामला

मेल में बताया गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ओर से भेजा गया नोटिस वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में की गई कटौती से जुड़ा हुआ है। कंपनी का कहना है कि वह पहले इस विवाद की वजह जानना चाहती है। फिर इसके बाद इस मामले को सुलझाना चाहती है। फिलहाल तब तक के लिए कर्मचारियों को टैक्स भरने के लिए मना किया गया है। टीसीएस का कहना है कि वो पहले भी इस मुद्दे को इनकम टैक्स के सामने उठा चुकी है। कंपनी का मेल के जरिए कहना है कि वह इनकम टैक्स डिपार्टमेंट संबंधित कर्मचारियों के रिटर्न को फिर से प्रोसेस करने वाला है।

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार

Tamanna Bhatia यहां करती है इन्वेस्ट, करोड़ों का टर्नओवर

रोजाना काजल का करती हैं इस्तेमाल, तो हो जाएं सावधान