VIRAT KOHLI: एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 11 करोड़ की कमाई, बोले- सोशल मीडिया से कमाई की खबर झूठी
VIRAT KOHLI: एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 11 करोड़ की कमाई, बोले- सोशल मीडिया से कमाई की खबर झूठी 
व्यापार

VIRAT KOHLI: एक इंस्टाग्राम पोस्ट से 11 करोड़ की कमाई, बोले- सोशल मीडिया से कमाई की खबर झूठी

Pradip Kumar

VIRAT KOHLI: हूपर HQ ने हाल ही में 2023 की इंस्टाग्राम रिच लिस्ट जारी की थी। हूपर HQ के मुताबिक, विराट कोहली एक इंस्टाग्राम पोस्ट से करीब 11.45 करोड़ रुपए कमाई करते हैं।

विराट ने सोशल मीडिया से होने वाली कमाई की खबर का खंडन करते हुए कहा, 'मुझे मेरे जीवन में जो कुछ भी मिला है, मैं उसका बहुत आभारी हूं, लेकिन मेरी कमाई के बारे में सोशल मीडिया पर जो खबरें चल रही हैं, वह सच नहीं हैं।'

हूपर HQ के मुताबिक, इंस्टाग्राम से कमाई के मामले में टॉप 15 में कोहली का 14वां नंबर है। स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप NO. 1 पर बने हुए हैं। रोनाल्डो एक पोस्ट से करीब 26.75 करोड़ रुपए की कमाई करते हैं। हूपर HQ की लिस्ट में दूसरे नंबर पर फुटबॉलर लियोनल मेसी हैं।

मेसी की कमाई एक पोस्ट से 21.49 करोड़ बतायी जा रही है। तीसरे नंबर पर अमेरिकी की सेलेब्रिटी सेलेना गोमेज हैं।

दुनियाभर की सेलेब्रिटी की लिस्ट में विराट कोहली का 14वां नंबर है। इस लिस्ट में कोहली के बाद भारतीय एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा का नाम आता हैं। प्रियंका की कमाई 5 लाख 32 हजार डॉलर है।

जानें कोहली के ट्वीट पर लोगों का रिएक्शन

एक यूजर -> इनकम टैक्स रेड का डर

दूसरा यूजर -> तो भैया आप इतना भी बता देते उससे ज्यादा है या कम

तीसरा यूजर -> वामिका का दहेज है

Kejriwal Politics: केजरीवाल की योगी, शाह पर सियासत, गृहमंत्री ने ‘PM मोदी के नेतृत्व’ से दी पटखनी

Smriti Irani: "राम मंदिर में निकालते खोट, शराब घोटालेबाजों को वोट", कांग्रेस पर बरसीं स्मृति ईरानी

Happy Mother's Day: क्यों मनाया जाता है मदर्स डे, कैसे हुई इसकी शुरूआत

Adah Sharma ने 15 साल की उम्र में किया था बॉलीवुड डेब्यू, कर्ली बालों की वजह से झेला रिजेक्शन

Kriti Sanon का दिल जीतने के लिए होनी चाहिए ये खूबियां