corona outbreak india

राजस्थान बना एक करोड़ कोविड टेस्ट करने वाला देश का 13वां राज्य, 24 घंटे में 9849 नए रोगी मिले, 139 की मौत, 16,039 मरीज हुए रिकवर

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9849 नए संक्रमित मामले मिले, जबकि 139 मरीजों की मौत हुई। राज्य में बढ़ते कोरोना मामलों के साथ अब काले फंगस के भी मामले सामने आ रहे हैं। इस बढ़ती बीमारी को देखते हुए राज्य सरकार ने बुधवार को इसे महामारी घोषित कर दिया। वहीं, राजस्थान देश का ऐसा 13वां राज्य बन गया है। जहां अब तक 1 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। राजस्थान में कोरोना केस ।

प्रदेश में संक्रमण की दर 15 %

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट पर नजर

डालें तो मंगलवार की तुलना में राज्य में टेस्ट में

20 हजार की कमी आई है। आज 54,687 सेंपल का

परीक्षण किया गया, जिनमें से 9849 पॉजिटिव निकले

और संक्रमण की दर कल की तुलना में चार प्रतिशत बढ़कर 15 प्रतिशत हो गई। हालांकि मई में यह लगातार दूसरा दिन

है। जब कोरोना के मामलों की संख्या 10 हजार से कम थी।

राज्य में आज संक्रमण से 139 लोगों की मौत हुई है। मई में

अब तक 19 दिनों के भीतर 2980 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

सबसे ज्यादा मामले जयपुर में

जिलेवार कोरोना मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा 2338 संक्रमित मामले जयपुर में मिले हैं। झोटवाड़ा का इलाका जयपुर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बनकर उभरा है, यहां आज 217 पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके अलावा सोडाला क्षेत्र में 100 मरीज आए हैं। वहीं, जयपुर के एसएमएस अस्पताल में ब्लैक फंगस के 8 नए मरीज भर्ती हैं।

एक्टिव केस में आई कमी

आज ठीक हुए मरीजों की संख्या 16,039 है। इससे एक्टिव केस घटकर 1.53 लाख हो गए हैं। राज्य का रिकवरी रेट भी 82 फीसदी पर पहुंच गया है। ठीक होने वाले मरीजों की बात करें तो आज सबसे ज्यादा 4167 मरीज जयपुर में ठीक हुए हैं, जबकि जोधपुर में 1840 और उदयपुर में 1021 मरीज ठीक हो चुके हैं। इससे इन तीनों जिलों में भी एक्टिव केस में कमी आई है।

प्रदेश में जिलेवार स्थिति पर नजर डालें तो आज सबसे कम 17 मरीज प्रतापगढ़ में मिले। प्रतापगढ़ के अलावा 6 अन्य जिले हैं जहां 100 से कम मरीज मिले। इसमें टोंक 45, सिरोही 85, सवाई माधोपुर 78, जालौर 27, धौलपुर 76 और बूंदी में 74 मामले आए हैं। राजस्थान में कोरोना केस ।

Like and Follow us on :

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक

कैसरगंज लोकसभा सीट से कटा बृजभूषण का टिकट!, बीजेपी इसे बना सकती है प्रत्याशी

Religious Reservation: बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाडु… हर जगह OBC का हक मार रहे मुस्लिम

Bengal News: योगी आदित्यनाथ के काफिले पर पश्चिम बंगाल में हमला, UP सीएम ने दी थी दंगाइयों को चेतावनी

महाराष्ट्र की 11 ऐसी सीटें जहां हार और जीत में था सिर्फ चंद हजार वोटों का अंतर