corona second wave

स्पेशल एक्सप्रेस से 40 टन लिक्विड ऑक्सीजन के 3 टैंकर कोटा पहुंचे, एक-एक टैंकर जयपुर व झालावाड़ भेजा जाएगा

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- राजस्थान पहुंची ऑक्सीजन – कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे संभाग के अस्पतालों के लिए राहत की खबर है। केंद्र और राज्य कोटे से 40 टन लिक्विड ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। जामनगर से ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेन 3 लिक्विड ऑक्सीजन टैंकरों के साथ कोटा पहुंची। तीन तरल ऑक्सीजन टैंकरों को सुबह 7 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पर उतारा गया।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

एक-एक टैंकर जयपुर व झालावाड़ भेजा जाएगा

इस दौरान रेलवे अधिकारी, पुलिस और जीआरपी और

आरपीएफ के जवान मौजूद थे। बताया जा रहा है कि

इनमें से एक टैंकर जयपुर और एक टैंकर झालावाड़

भेजा जाएगा। इससे पहले गुरुवार को, लोकसभा

अध्यक्ष ओम बिरला के विशेष प्रयासों से मेडिकल

कॉलेज प्लांट में 28-टन तरल ऑक्सीजन टैंकर पहुंचे थे।

920 किमी का सफर तय करके कोटा पहुंची

वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक अजय कुमार पाल ने कहा कि लिक्विड मेडिकल आक्सीजन को बड़ी सावधानी से पहुंचाया गया। ऑक्सीजन एक्सप्रेस के चलने पर लगातार नजर रखी जा रही थी। लगभग 920 किमी की यात्रा करने के बाद कोटा सुबह ऑक्सीजन कोटा पहुंची है।

मालगाड़ी पर सवार टैंक से लीक हुई थी ऑक्सीजन

गुरुवार को जिले के मारवाड़ जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी पर जा रही ऑक्सीजन टैंक से गैस रिसती हुई दिखाई दी थी। जिसके कारण अधिकारियों में हड़कंप मच गया था। रेलवे अधिकारियों ने बाद में कहा था कि उन्होंने घटना की जानकारी लेने के बाद कंपनी के कर्मचारियों से बात की थी। जिसपर कंपनी ने कहा था कि इसमें कोई समस्या नहीं है। गर्मी में दबाव के कारण कुछ गैस निकलती है। जिसके कारण रास्ते में कही भी ट्रेन रोकी नहीं थी।

दरअसल, ट्रेन मारवाड़ जंक्शन से गुजर रही थी। इस दौरान कुछ लोगों ने मालगाड़ी पर लदे ऑक्सीजन टैंक से गैस लीक होते हुए देखा था।  एक वीडियो भी बनाया। कुछ ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद रेलवे एलर्ट हुआ था। राजस्थान पहुंची ऑक्सीजन ।

Like and Follow us on :

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान

अगर आप भी करते हैं केले का सेवन तो जान ले फायदे और नुकसान

Alia Bhatt: मेट गाला 2024 में छाया आलिया देसी लुक, देखें Photos

Radhika Khera: शराब ऑफर करते, अश्लील हरकतें करते… राधिका खेड़ा के कांग्रेस नेताओं पर सनसनीखेज आरोप

Rahul Statement: राहुल गांधी पर कानूनी कार्रवाई की मांग, 200 वाइस चांसलरों और शिक्षाविदों ने लिखी खुली चिट्ठी