Coronavirus

छत्तीसगढ़: रेलवे प्रोजेक्ट स्टोर में घुसे लुटेरे ले गए 16 लाख का सामान

Sidhant Soni

न्यूज़- छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया धरमजयगढ़ रेलवे विद्युतिकरणण प्रोजेक्ट के स्टोर में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान अपराधियों ने स्टोर और कार्यालय के सबी गार्डों को बंधक बनाया फिर 16 लाख रुपये से अधिक के कीमती सामान लेकर फरार हो गए। यह पूरी घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र के टेंडा नवापारा की है। शुक्रवार की रात को करीब 8 से 10 लोगों ने गार्डों को बंधक बनाया फिर कम्प्यूटर सिस्टम, एसी, सीसीटीवी सिस्टम और स्टोर में रखे तांबे के तार लेकर फरार हो गए।

धरमजयगढ़ तक का रेलवे विद्युतिकरण प्रोजेक्ट कार्यालय का है। यह प्रोजेक्ट न्यू मार्डन टेक्नोमेक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ओडिशा द्वारा पूरा किया जा रहा है। प्रोजेक्ट मैनेजर बैजनाथ आर्य ने चोरी व लूट की जानकारी घरघोड़ा पुलिस को दी है। पुलिस को दी गई सूचना में बताया गया कि देर रात लगभग एक दर्जन से अधिक लूटेरे तीन स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर स्टोर पर पहुंचे और तीनों गार्ड सुरेश चौहान, त्रिम्बक चौहान और बसंत राठिया को बंधक बनाकर जंगल में ले गये और डराया धमकाया। उनके साथ मारपीट भी की।

शिकायत के मुताबिक तीनों गार्ड को ऑफिस रूम में बंधक बनाकर स्टोर से एक दो टन का एसी, तीन डेस्कटॉप कम्प्यूटर, एक सैमसंग कंपनी तथा 2 अन्य कम्पनी एक कलर प्रिंटर, एक कॉपर वायर ड्रम, एक अन्य लूज कॉपर ड्रम 1500 मीटर को उठा ले गये। इनकी कुल कीमत लगभग 16 लाख रुपये है। ऑफिस में बंधक बने गार्डों ने सुबह होने पर राहगीरों से गेट खोलवाया और कम्पनी को जानकारी दी।

वहीं इस पूरे मामले पर रायगढ़ के एएसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि वारदात की जानकारी मिली है। शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 395, 457, 323, 506, 342 मामले को विवेचना में लिया गया है।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद