Coronavirus

चोर में हुई कोरोना वायरस की पुष्टि; पंजाब के एक जज व 7 पुलिसकर्मी क्वारंटाइन में

Dharmendra Choudhary

डेस्क न्यूज़ लुधियाना में एक कथित चोर के कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पंजाब पुलिस के सात जवानों और एक न्यायाधीश समेत 10 लोगों को घर में पृथक रहने को कहा गया है।

पुलिस ने गत सोमवार को फोकल प्वाइंट पर एक अन्य शख्स को भी पकड़ा था जो हिरासत से भागने में सफल रहा।

सहायक पुलिस आयुक्त वैभव सहगल ने बताया कि इलाके के निवासियों ने दो कथित चोरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। उन्हें बाद में जज मोनिका सिंह की अदालत में पेश किया गया।

दोनों शख्स लगातार खांस रहे थे जिसके बाद अदालत ने उनकी मेडिकल जांच का आदेश दिया।

जांच के दौरान एक भाग जाने में सफल रहा, वहीं दूसरे को कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई।

आरोपियों के बयान लेने वाले और शुरूआती जांच करने वाले पुलिसकर्मियों को घर में पृथकवास के लिए भेज दिया गया। न्यायाधीश को भी पृथक रहने को कहा गया है।

पृथकवास पर भेजे गये कुल 10 लोगों में दो अन्य नागरिक भी हैं। सहगल ने बताया कि भाग गये शख्स की तलाश जारी है।

पंजाब में कोविड-19 के कुल 130 मामले दर्ज किये गये हैं और राज्य में 11 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है।

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक