Coronavirus

मायावती की सरकार को सलाह, कस्बों और गांवों में युद्ध स्तर पर करें काम

Ranveer tanwar

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मुखिया मायावती ने यूपी में पंचायत चुनाव के बाद

छोटे कस्बों और देहातों में तेजी से फैल रहे कोरोना की रोकथाम के लिए

सरकार को युद्ध स्तर पर कार्य करने की सलाह दी है।

बसपा अध्यक्ष मायावती ने सोमवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा "

यूपी में पंचायत चुनाव की समाप्ति के बाद अब यहाँ खासकर छोटे कस्बों

व देहातों में बहुत तेजी से कोरोना महामारी के

फैलने की दिल दहलाने वाली खबरें मिल रही हैं।

लोग काफी दहशत में हैं। सरकार को इसकी रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करने की सख्त जरूरत है,

बी.एस.पी की यह माँग है। "

वहाँ की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत, बीएसपी की यह सलाह। "

उन्होंने आगे लिखा कि " अभी हाल ही में देश के जिन राज्यों में विधानसभा आम चुनाव खत्म हुये हैं वहाँ शहरों के साथ – साथ देहातों में भी कोरोना महामारी का प्रकोप काफी तेजी से फैल रहा है। वहाँ की राज्य सरकारों को भी इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत, बीएसपी की यह सलाह। "
बसपा मुखिया ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी अभी हाल ही में राज्यों को कोरोना इलाज के लिए आक्सीजन के बंटवारे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में शुभारंभ करेंगे।

व सप्लाई आदि को लेकर अपने फैसले में केन्द्र सरकार को जो कदम उठाने के खास निर्देश दिये हैं, सरकार इस पर शीघ्र ही पूरी तरह से अमल जरूर करे तो यह बेहतर होगा।

वही उत्तर प्रदेश में सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के केस तेजी से घट रहे हैं। बीते 9 दिन में 76,802 एक्टिव केस कम हुए हैं। इसके बाद अब राज्य में 2,33,981 लोग ऐसे हैं, जिनका इलाज चल रहा है। यानी यह एक्टिव केस हैं। 30 अप्रैल को यह संख्या 3,10,783 थी। वहीं, आज प्रदेश के 11 और जिलों में 18+ आयु वर्ग के लोगों के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में शुभारंभ करेंगे।

वहीं, रविवार को कोवैक्सीन की 1.5 लाख डोज लखनऊ पहुंची।

इससे पहले 1 मई से राजधानी लखनऊ समेत 7 जिलों में 18+ आयु वर्ग वालों का टीकाकरण जारी है। अब प्रदेश में 18+ आयु वालों के लिए 18 जिले हो गए हैं। इन जिलों में 362 सेंटर बनाए गए हैं। इनमें आज यानी सोमवार को 56,800 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन की 3.5 लाख डोज मिली है। वहीं, रविवार को कोवैक्सीन की 1.5 लाख डोज लखनऊ पहुंची।

Like and Follow us on :

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान