Coronavirus

राज्यपाल कलराज मिश्र ने लगवाया कोरोना का दूसरा टीका

Ranveer tanwar

राज्यपाल कलराज मिश्र ने गुरुवार को यहां सवाई मान सिंह अस्पताल,

परिसर स्थित संक्रामक रोग चिकित्सालय में कोविड-19 का दूसरा टीका लगवाया ।

राज्यपाल मिश्र को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सुधीर भंडारी

और मेडिकल टीम की निगरानी में नर्स कौशल्या राजावत ने टीका लगाया।

राज्यपाल मिश्र ने टीका लगवाने के बाद कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अधिक घातक है।

इससे बचने के लिए सावधानी और कोविड प्रोटोकॉल का पालन नितांत आवश्यक है।

सभी लोग जो अपनी आयु के अनुसार वैक्सीनेशन के लिए पात्र हैं, वे निसंकोच टीकाकरण करवाएं। साथ ही,

टीका लगवाने के बाद भी लापरवाही नहीं बरतें, निरंतर मास्क लगाएं,

आपस में दो गज दूरी बना कर रखें तथा बार- बार साबुन से हाथ धोएं।

24 घंटों में कोरोना वायरस से ग्रसित 6 हजार 200 संक्रमित मरीज मिले हैं

वही राजस्थान में कोरोना से हर दिन संक्रमित मरीजों की संख्या अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। ऐसे में अब राजस्थान भी लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। प्रदेश में शासन प्रशासन की सख्ती के बावजूद बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से ग्रसित 6 हजार 200 संक्रमित मरीज मिले हैं। जबकि कोरोना की वजह से 29 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजस्थान में हर घंटे कोरोना से ग्रसित 258 मरीज आ रहे सामने

प्रदेश में पिछले 14 दिनों की बात की जाए तो राजस्थान में स्थिति भयावह हो गई है। जिसके बाद प्रदेश में प्रति घंटे कोरोना से ग्रसित 143 मरीज मिल रहे हैं। जो कोरोना काल के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक है। जबकि पिछले 24 घंटों में प्रति घंटे आंकड़े में इजाफा होकर संक्रमित मरीजों की संख्या 258 पर पहुंच गई है।

आफत लेकर आया अप्रैल

कोरोना संक्रमण राजस्थान के लिए अप्रैल महीने में आफत लेकर आया है। पिछले 14 दिनों में राजस्थान में कोरोना वायरस से ग्रसित 190 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Like and Follow us on :

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद