Coronavirus

अनिल कुमार: दिल्ली में सरकारी तंत्र की हर जगह लूट तंत्र

Ranveer tanwar

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण स्वास्थ्य व्यवस्थाओं

का हाल बेहाल बना हुआ है, अस्पतालों में बेड की कमी

और ऑक्सीजन की कमी से दिल्ली लगातार जूझ रहा है। .

इसी बीच दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष अनिल कुमार ने दिल्ली में दवा,

ऑक्सीजन, साजो-समान सहित कोरोना के इलाज से जुड़ी तमाम जरुरी सामग्रियों की कालाबाजारी,

अस्पतालों में बिस्तर बेचे जाने और मनमाने दाम पर टेस्ट,

एंबुलेंस इत्यादि उपलब्ध होने की बात करते हुए दिल्ली सरकार

पर मिलीभगत का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, "केजरीवाल के अस्पतालों में बिस्तरों के वृद्धि से जुड़ी प्रयाप्त घोषणाएं झूठी साबित हो रही हैं,

विधायक मंत्री बिस्तर दिलाने के नाम पर दलालों के माध्यम से लाखों की उगाही कर सके।"

मरीजों को अस्पतालों में लाखों की राशि देने के बाद बेड मिल रहे। केजरीवाल सरकार ने बिस्तरों की कमी एक साजिश के तहत किया है, ताकि विधायक मंत्री बिस्तर दिलाने के नाम पर दलालों के माध्यम से लाखों की उगाही कर सके।"

सरकारी तंत्र है ही नहीं या फिर तंत्र भी इस लूट का हिस्सेदार है।

उन्होंने कहा, कालाबाजारी रोकने के लिए कोई विशेष तंत्र नहीं बनाया गया है, न ही इस धंधे में लिफ्त बड़े मछलियों की गिरफ्तारी की गई है। हाईकोर्ट के निर्देश पर हेल्पलाइन नंबर जारी हुए हैं, लेकिन इसका बड़े स्तर पर प्रचार प्रसार नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, जिस प्रकार से लूट की छूट केजरीवाल सरकार ने दे रखी है, उससे ऐसा लगता है, जैसे सरकारी तंत्र है ही नहीं या फिर तंत्र भी इस लूट का हिस्सेदार है।

अनिल चौधरी ने मामले को गंभीर बताते हुए केजरीवाल व उपराज्यपाल से अविलंब प्रयाप्त कदम उठाने की मांग की है

Like and Follow us on :

Sonam Kapoor ने पति आनंद को लेकर कहीं ये बात, जानकर चौंक जाएंगे आप

Char Dham Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का बना रहें है प्लान, तो जान ले ये बातें

Maharashtra: पीएम मोदी ने कहा– "कांग्रेस सरकार में आएगी तो राम मंदिर को भी कर देगी कैंसिल"

Jammu-Kashmir: फारूक अब्दुल्ला को बड़ा झटका, लद्दाख में पूरी इकाई ने दिया इस्तीफा

Lok Sabha Election 2024 3rd Phase Voting: 11 राज्यों की 93 सीटों पर चल रहा मतदान, असम में 63.8 प्रतिशत हुआ मतदान