Coronavirus

राहुल गांधी ने कहा इंफेक्शन को रोकने के लिए पूर्ण लॉकडाउन ही आखिरी विकल्प

Ranveer tanwar

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बार फिर नरेंद्र मोदी

सरकार पर हमला करते हुए कहा कि "कई निर्दोष लोग" कोविड इंफेक्शन के करण जिंदगी की लड़ाई हार रहे हैं।

उन्होंने कहा कि महामारी के सर्वनाश को रोकने का एक मात्र तरीका है

लॉकडाउन, कमजोर वर्गों के लोगों को एनवाईएवाई योजना के संरक्षण दिया जाए

और एक तत्काल पूर्ण लॉकडाउन लगाया जाए।

उन्होंने ट्वीट किया कि भारत सरकार को यह समझ नहीं आ रहा है।

कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका एक पूर्ण लॉकडाउन है ।

भारत सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों को मार रही है।

राहुल गांधी, जो केरल के वायनाड से लोकसभा सांसद हैं, ने देश में

कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की है।

मंगलवार को, भारत ने 3,449 घातक मामलों के साथ कोविड के 3.57 लाख से अधिक नए मामले दर्ज किए गए हैं।

इस दौरान 24 हजार 503 मरीजों की मौत हुई है।

वही सोमवार को देश में 3436 लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई। ये लगातार 6वां दिन था जब 3 हजार से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। पूरे हफ्ते के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस हफ्ते मौतों की संख्या में 41% का इजाफा दर्ज हुआ है। इस दौरान 24 हजार 503 मरीजों की मौत हुई है। हालात ये है कि देश की राजधानी दिल्ली में हर 3 मिनट में एक मौत हो रही है।

अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ईरान जैसे देशों में पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज हुई है।

यहां सोमवार को 448 लोगों ने जान गंवा दी। दुनिया के टॉप-10 देशों से तुलना करें तो भारत के अलावा तुर्की, अर्जेंटिना, जर्मनी और कोलंबिया में ही मौतों के आंकड़ों में इजाफा देखने को मिला है। बाकी अमेरिका, ब्राजील, फ्रांस, ईरान जैसे देशों में पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें गिरावट दर्ज हुई है।

Like and Follow us on :

खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- "आपमें एक तरह की चिंता और बेचैनी है"

इस आसन से छूमंतर हो जाएगा स्ट्रेस, करें रूटीन में शामिल

Deepika Padukone ने शेयर किया सिंघम लुक, फैंस होने वाले 'बेबी' के लिए भेज रहें तोहफे

Lokshabha Elections 2024: श्याम रंगीला ने मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का किया ऐलान

Panchayat 3: 'पंचायत' के तीसरे सीजन के रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इसी महीने देगी दस्तक