Coronavirus

चीन में पहली बार नहीं आया कोरोना का एक भी मामला सामने

Sidhant Soni

न्यूज़- चीन में शनिवार को कोरोना वायरस के संक्रमण को कोई नया केस सामने नहीं आया। जनवरी के बाद से यह पहला मौका है जब कोविड-19 का कोई नया मरीज सामने नहीं आया है। एक ही दिन पहले चीनी की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के नेताओं ने वायरस के खिलाफ लड़ाई में बड़ी जीत का दावा किया और इसका जश्‍न मनाया। इस वायरस की वजह से आधिकारिक तौर पर 4,634 लोगों की मौत की जानकारी चीन ने दी है। हालांकि कुछ लोग उसके दावे पर संदेह जता रहे हैं।

शुक्रवार को चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के राष्‍ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत हुई है। चीन की संसद जिसे नेशनल पीपुल्‍स कांग्रेस कहते हैं, वहां पीएम ली केकियांग ने कहा कि उनके देश ने कोविड-19 से निबटने में बड़ी रणनीतिक उपलब्धि हासिल की है। इसके बाद भी उन्‍होंने देश पर बरकरार चुनौती की बात भी कही है। कोरोना वायरस का पहला मामला दिसंबर 2019 में चीन के हुबेई प्रांत के वुहान सिटी में आया था। लेकिन फरवरी माह में केसेज अपने चरम पर पहुंच गए थे। अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने इस बात की आशंका जताई है कि चीन ने आंकड़ों में हेराफेरी है। उन्‍होंने देश के नेतृत्व पर सहयोग न करने का आरोप भी लगाया है। फ्रांस के राष्‍ट्रपति इमैनुएल मैंक्रो ने अमेरिका की तरह चीन पर कोरोना वायरस को लेकर सवाल खड़े किए। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डॉमनिक रॉब ने भी कहा है कि कड़े सवाल पूछने होंगे कि यह कहां से आया और इसे पहले कैसे रोका जा सकता था। हालांकि चीन इस बात से लगातार इनकार करता आ रहा है कि उसने महामारी या इसकी गंभीरता को छिपाने की कोशिश की है। वायरस की वजह से अब तक पूरी दुनिया 335,000 लोगों की मौत हो चुकी है।

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद