उनकी गाड़ी बिलाड़ा थाना इलाके में पहुंची तो वहां उनके आगे ट्रक जा रहा था। विजय सिंह की बोलेरो इस ट्रक में पीछे से जा घुसी 
अपराध

Rajasthan: जोधपुर -बिलाड़ा हाईवे के पास भीषण सड़क हादसा,हादसे में 6 की मौत,मरनेवालों में 2 महिलाएं, एक बच्ची

घटना की सूचना मिलते ही बिलाड़ा थाना अधिकारी अचल दान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया

Ranveer tanwar

राजस्थान के जोधपुर जिले में रात करीब 12:30 के तकरीबन भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमे 6 लोगो की जान चली गयी। एक्सीडेंट इतना भीषण था की गाड़ियों के परखचे उड़ गए। हादसे में 6 की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल है। हादसा बिलाड़ा थाना इलाके में उस वक्त हुआ जब एक ट्रेलर और बोलेरो आपस में भिड़ गए। एक्सीडेंट गाड़ी में वाहन बोलेरो थी। घटना की सूचना मिलते ही बिलाड़ा थाना अधिकारी अचल दान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए। फ़िलहाल पुलिस एक्सीडेंट मामले में तफ्तीश कर रही है।

गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बोलेरो पूरी तरह नष्ट हो गई.

एक मासूम सहित कुल 6 लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक, चुरू निवासी विजय सिंह और उनका परिवार अपनी कुलदेवी नागणेची माता के दर्शन करने के लिए जयपुर से जोधपुर की ओर आ रहे थे। पूरा परिवार बोलेरो से निकला जब उनकी गाड़ी बिलाड़ा थाना इलाके में पहुंची तो वहां उनके आगे ट्रक जा रहा था। विजय सिंह की बोलेरो इस ट्रक में पीछे से जा घुसी। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि बोलेरो पूरी तरह नष्ट हो गई.

इस खतरनाक हादसे में एक मासूम सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 20 वर्षीय उदय प्रताप सिंह पुत्र चैन सिंह निवासी चुरू, मंजू कंवर पत्नी पवन सिंह, प्रवीण सिंह पुत्र पवन सिंह, 6 वर्षीय दर्पण कवर पुत्री वीरेंद्र सिंह तंवर, 19 वर्षीय मधु कवर पुत्री चैन सिंह तंवर तथा चैन सिंह पुत्र समुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 39 वर्षीय मंजू कंवर पत्नी चैन सिंह तंवर, पवन सिंह पुत्र समुद्र सिंह व विजय सिंह पुत्र पवन सिंह घायल हो गए. उन्हें जोधपुर रैफर किया गया है। घायलों की हालत अब स्थिर है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार