राजस्थान पुलिस ने ऐसे बदमाशों का खुलासा किया है। जिनकी कहानी किसी चार सौ B.C फ़िल्मी से कम नहीं है। "25 दिन में पैसा डबल करके देना" जी हां इन बदमाशों ने पहले लोगो का विश्वास जितने के लिए पैसा डबल करके दिया और इसी आधार पर अपने ठग कारोबार की कनेक्टिविटी बनाई। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी जयंत विश्वास और गजेंद्र सिंह यादव हैं। जिन्होंने देश भर में मेटालॉडिस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के नाम से 5000 से ज्यादा लोगों को अपना ग्राहक बनाया और उन्हें निवेश करने के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा दिया। वही बात करे राजस्थान की तो जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में भी अपनी कंपनी खोली और यहां पर भी 600 लोगों को ग्राहक बनाकर डबल कराने का झांसा देकर करोड़ो का निवेश करा लिया।
कालवाड रोड रहने वाली परिवादी विनोद कंवर ने करधनी थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत के तहत आरोपियों ने 25 दिन में 26000 के 35000 देना सामने आया वही परिवादी और उसके साथियों से करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी की थी। करधनी थाने में आरोपियों के खिलाफ छह अन्य लोगों ने भी मामला दर्ज़ कराया।1 करोड़ 65 लाख की ठगी सिर्फ जयपुर से सामने आ रही है। जयपुर में डबल करने के जाल को लोगो से पहले छोटा अमाउंट सामने आया है। और फिर एक समय के बीच जब विश्वास बंध जाता तो बड़ी राशि लेता।
पूरे मामले में करधनी SHO से जब बात की तो सामने आया की हैदराबाद में भी ठगी के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी जयंत मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है और आईआईटी में एक्सपर्ट है। ठगी के पहले पायदान पर मेटालॉडिस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी खोली रजिस्टर कराया और फिर शुरू किया ठगी का खेल। फ़िलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है।