जयपुर समेत कई जिलों में भी अपनी कंपनी खोली और यहां पर भी 600 लोगों को ग्राहक बनाकर डबल कराने का झांसा देकर करोड़ो का निवेश करा लिया।
जयपुर समेत कई जिलों में भी अपनी कंपनी खोली और यहां पर भी 600 लोगों को ग्राहक बनाकर डबल कराने का झांसा देकर करोड़ो का निवेश करा लिया। 
अपराध

जयपुर का बड़ा ठग : 25 दिन में पैसे डबल करने का दिया झांसा,1 करोड़ 65 लाख रूपए की ठगी,कई शहरो में खोली ठग कम्पनिया

Ranveer tanwar

राजस्थान पुलिस ने ऐसे बदमाशों का खुलासा किया है। जिनकी कहानी किसी चार सौ B.C फ़िल्मी से कम नहीं है। "25 दिन में पैसा डबल करके देना" जी हां इन बदमाशों ने पहले लोगो का विश्वास जितने के लिए पैसा डबल करके दिया और इसी आधार पर अपने ठग कारोबार की कनेक्टिविटी बनाई। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी जयंत विश्वास और गजेंद्र सिंह यादव हैं। जिन्होंने देश भर में मेटालॉडिस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के नाम से 5000 से ज्यादा लोगों को अपना ग्राहक बनाया और उन्हें निवेश करने के नाम पर दोगुना मुनाफा देने का झांसा दिया। वही बात करे राजस्थान की तो जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में भी अपनी कंपनी खोली और यहां पर भी 600 लोगों को ग्राहक बनाकर डबल कराने का झांसा देकर करोड़ो का निवेश करा लिया।

वही बात करे राजस्थान की तो जोधपुर, जयपुर समेत कई जिलों में भी अपनी कंपनी खोली और यहां पर भी 600 लोगों को ग्राहक बनाकर डबल कराने का झांसा देकर करोड़ो का निवेश करा लिया।

जयपुर में दर्ज़ हुआ ठगी का मामला

कालवाड रोड रहने वाली परिवादी विनोद कंवर ने करधनी थाने में मामला दर्ज कराया। शिकायत के तहत आरोपियों ने 25 दिन में 26000 के 35000 देना सामने आया वही परिवादी और उसके साथियों से करीब 1 करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी की थी। करधनी थाने में आरोपियों के खिलाफ छह अन्य लोगों ने भी मामला दर्ज़ कराया।1 करोड़ 65 लाख की ठगी सिर्फ जयपुर से सामने आ रही है। जयपुर में डबल करने के जाल को लोगो से पहले छोटा अमाउंट सामने आया है। और फिर एक समय के बीच जब विश्वास बंध जाता तो बड़ी राशि लेता।

पूरे मामले में करधनी SHO से जब बात की तो सामने आया की हैदराबाद में भी ठगी के तीन मामले दर्ज हैं। आरोपी जयंत मूलरूप से कोलकाता का रहने वाला है और आईआईटी में एक्सपर्ट है। ठगी के पहले पायदान पर मेटालॉडिस टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड नाम से कंपनी खोली रजिस्टर कराया और फिर शुरू किया ठगी का खेल। फ़िलहाल पुलिस का अनुसंधान जारी है।

Chhattisgarh: खड़गे बोले- "शिव कर सकते हैं राम का मुकाबला, मैं भी शिव"; कांग्रेस की ये कैसी मानसिकता?

MP News: राहुल के दौरे के दिन कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार के विधायक रामनिवास रावत BJP में शामिल

लंबे समय प्रदूषित हवा में रहने से टाईप 2 मधुमेह का खतरा

Assam News: अमित शाह के "फर्जी वीडियो" मामले में असम कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार: हिमंत सरमा

Karnataka News: '2800 अश्लील वीडियो, कई में प्रज्‍वल की आवाज', सेक्स स्कैंडल में फंसा देवेगौड़ा परिवार