फोटो - सोशल मीडिया
अपराध

कानपुर हिंसा का मुख्य फाइंनेसर बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, अब तक हो चुकी है 60 गिरफ्तारियां

Kanpur Violence: कानपुर में बीते 3 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस हिंसा में पुलिस ने आरोपी बिल्डर हाजी वासी को गिरफ्तार किया गया है।

Jyoti Singh

Kanpur Violence: कानपुर में बीते 3 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस हिंसा में पुलिस ने आरोपी बिल्डर हाजी वासी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक हाजी वासी को कानपुर पुलिस ने देर रात लखनऊ से गिरफ्तार किया। आरोपी बिल्डर हाजी वासी पर मुख्य फाइनेन्सर होने का आरोप है। बता दें कि रविवार को आरोपी बिल्डर हाजी वासी के बेटे रहमान को भी पुलिस ने गिरफ्तार और फिर कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

अब तक हो चुकी है 60 गिरफ्तारियां
कानपुर में बीते तीन जून को हुई हिंसा (Kanpur Violence) मामले में क्राउड फंडिंग करने वाले मुख्य आरोपी मुख्तार बाबा पर पुलिस प्रशासन अपना शिकंजा कसते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि कानपूर बवाल में अब तक 60 गिरफ्तारियां हो चुकी है।

पुलिस आरोपी मुख्तार बाबा समेत चार आरोपियों की जेल बदलने के बारे में विचार कर रही है। इस संबंध में जेल प्रशासन ने शासन को पत्र भी भेजा दिया है।

मामले पर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर का कहना है कि शहर में कई दुकानों के सैम्पल लिए गए थे। उनमे जिनके सैंपल फेल हुए उन दुकानों को फिलहाल सील किया गया है। बाकी के सैंपल आगरा जांच के लिए भेज दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

3 जून को हुई थी कानपुर हिंसा

बता दें कि 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर शहर की नई सड़क में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान हिंसा (Kanpur Violence) करने वाले गुट ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए थे। इस हिंसा में कई पुलिस वाले घायल हुए थे। इस दिन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी कानपुर में ही मौजूद थे।

पत्थरबाजी, फायरिंग और बमबाजी के बीच शहर के माहौल को बिगाड़ने की पूरी साजिश रची गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक-एक कर मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी से लेकर 59 लोग गिरफ्तार कर लिए गए है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार