फोटो - सोशल मीडिया
फोटो - सोशल मीडिया
अपराध

कानपुर हिंसा का मुख्य फाइंनेसर बिल्डर हाजी वासी गिरफ्तार, अब तक हो चुकी है 60 गिरफ्तारियां

Jyoti Singh

Kanpur Violence: कानपुर में बीते 3 जून को हुई हिंसा मामले में पुलिस की कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। अब इस हिंसा में पुलिस ने आरोपी बिल्डर हाजी वासी को गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के मुताबिक हाजी वासी को कानपुर पुलिस ने देर रात लखनऊ से गिरफ्तार किया। आरोपी बिल्डर हाजी वासी पर मुख्य फाइनेन्सर होने का आरोप है। बता दें कि रविवार को आरोपी बिल्डर हाजी वासी के बेटे रहमान को भी पुलिस ने गिरफ्तार और फिर कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।

अब तक हो चुकी है 60 गिरफ्तारियां
कानपुर में बीते तीन जून को हुई हिंसा (Kanpur Violence) मामले में क्राउड फंडिंग करने वाले मुख्य आरोपी मुख्तार बाबा पर पुलिस प्रशासन अपना शिकंजा कसते हुए नजर आ रहा है। बता दें कि कानपूर बवाल में अब तक 60 गिरफ्तारियां हो चुकी है।

पुलिस आरोपी मुख्तार बाबा समेत चार आरोपियों की जेल बदलने के बारे में विचार कर रही है। इस संबंध में जेल प्रशासन ने शासन को पत्र भी भेजा दिया है।

मामले पर जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर का कहना है कि शहर में कई दुकानों के सैम्पल लिए गए थे। उनमे जिनके सैंपल फेल हुए उन दुकानों को फिलहाल सील किया गया है। बाकी के सैंपल आगरा जांच के लिए भेज दिए गए है। रिपोर्ट आने के बाद उन लोगों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

3 जून को हुई थी कानपुर हिंसा

बता दें कि 3 जून को जुमे की नमाज के बाद कानपुर शहर की नई सड़क में जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान हिंसा (Kanpur Violence) करने वाले गुट ने पुलिस पर जमकर पत्थर बरसाए थे। इस हिंसा में कई पुलिस वाले घायल हुए थे। इस दिन देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी कानपुर में ही मौजूद थे।

पत्थरबाजी, फायरिंग और बमबाजी के बीच शहर के माहौल को बिगाड़ने की पूरी साजिश रची गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक-एक कर मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी से लेकर 59 लोग गिरफ्तार कर लिए गए है।

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील