अपराध

दाढ़ी काटने के मामले में सपा नेता उम्मेद पहलवान गिरफ्तार, सरेंडर करने जा रहा था कोर्ट

Vineet Choudhary

डेस्क न्यूज़- गाजियाबाद के लोनी में एक बुजुर्ग तांत्रिक की पिटाई के बाद उसकी दाढ़ी काटने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले उम्मेद पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि उम्मेद को दिल्ली के लोक नारायण जयप्रकाश अस्पताल (एलएनजेपी) के पास से गिरफ्तार किया गया है। उसे गाजियाबाद लाया जा रहा है। भड़काऊ वीडियो वायरल करने के मामले में उससे पूछताछ की जाएगी।

गुलशन सरेंडर करने जा रहा था

बुलंदशहर के अनूपशहर निवासी बुजुर्ग तांत्रिक अब्दुल समद की दाढ़ी काटने के मामले में पुलिस ने गुलशन उर्फ ​​पोली को भी गिरफ्तार किया है। गुलशन सरेंडर करने कोर्ट जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

पहलवान ने रची साजिश

पुलिस ने दावा किया है कि दाढ़ी काटने की घटना की जांच में पूरा सच सामने आया है। पुलिस का कहना है कि असली घटना समद की पिटाई और दाढ़ी काटने की थी। उम्मेद पहलवान ने इसे सांप्रदायिक रंग देने की साजिश रची। समद ने सच छुपा रखा था। पुलिस ने केस डायरी में सभी आरोपियों की भूमिका स्पष्ट कर दी है। हालांकि समद को अभी तक लिखित में आरोपी नहीं बनाया गया है।

5 जून की हैं घटना

दाढ़ी काटने की घटना 5 जून को हुई थी और 7 जून को उसका केस दर्ज किया गया था। नौ दिन बाद 14 जून को जब इस घटना का वीडियो वायरल हुआ तो हंगामा मच गया। पुलिस ने कुल तीन मामले दर्ज किए हैं। ट्विटर पर दर्ज मामले के अलावा एक मामला दाढ़ी काटने का और दूसरा भड़काऊ वीडियो वायरल करने का है।

बता दे कि दाढ़ी काटने का आरोपी प्रवेश गुर्जर को पहले से जानता था, फिर भी उसका नाम एफआईआर में नहीं था। उन्होंने इस तथ्य को भी छुपाया कि उन्होंने प्रवेश द्वार को एक ताबीज दिया था। ताबीज का असर न होने की घटना को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया। उन्होंने फेसबुक लाइव पर समद का वीडियो दिखाते हुए भड़काऊ बातें कहीं।

Like and Follow us on :

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद

CAA: 'इसी माह से मिलने लगेगी नागरिकता', चुनाव के बीच CAA को लेकर अमित शाह का बड़ा ऐलान