जयपुर में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा व्यापारी को धमकी देने के बाद एक बार फिर से लॉरेंस गैंग का खौफ राजस्थान में देखने को मिला है। चूरू के व्यापारी से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। कुख्यात गैंगस्टर संपत नेहरा ने इस बार अपने गुर्गो को भेजकर वीडियो कालिंग करके धमकी दी है। गौरतलब है की कुछ महीनो पहले जयपुर में निश्चल भंडारी को संपत नेहरा के द्वारा दिल्ली जेल से फ़ोन करके 1 करोड़ की फिरौती मांगी गयी थी।
चूरू के सैनेट्री एंड टाईल्स संचालक से गुर्गों को भेजकर फिरौती मांगी। दुकानदार के फोन नहीं उठाने से नाराज गैंगस्टर ने दुकानदार को जान से मारने की धमकी भी दी। कार में सवार होकर पहुंचे नेहरा के गुर्गे गन पाइंट से दस हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। बुधवार दिनदहाड़े हुए घटनाक्रम की सूचना लगने पर पुलिस महकमे में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर सीओ सिटी ममता सारस्वत सहित पुलिस का भारी जाप्ता मौके पर पहुंचा। पुलिस व्यापारी से पुछताछ कर रही है। वही बदमाशों की तलाश में पुलिस की ओर से जिलेभर में नाकाबंदी कराई गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया।
ज्यादा बात करें तो अभी गोली चलवा दूं।
स्थानीय जानकारी के अनुसार अपराह्न तीन बजे चार बदमाश कार लेकर पंखा सर्कल स्थित सैनेट्री व टाईल्स की दुकान पर पहुंचे। बदमाशों ने दुकानदार को सामान दिखाने के लिए कहा। थोड़ी देर में एक बदमाश ने फोन निकालकर दुकानदार को पकड़ाते हुए गैंगस्टर नेहरा ने बात करने की कही। वीडियो कॉल पर गैंगस्टर नेहरा ने दुकानदार का नाम पूछा तो उसने साजिद बताया। इस पर नेहरा ने कहा कि तेरे भाई मकबूल व इमरान को कई बार फोन किया, लेकिन उठा नहीं रहे हैं। नेहरा ने कहा कि अभी केवल बात करने के लिए भेजा है, ज्यादा बात करें तो अभी गोली चलवा दूं। नेहरा ने कहा कि अगली बार बात नहीं करूंगा।
उसने कहा कि मैं अपने आदमियों को तेरी दुकान भेज सकता हूं तो अगली बार घर भी भेज सकता हूं। गैंगस्टर ने कहा कि मेरे इंडिया के ही नम्बर है, इस पर मेरी बात करा देना। गैंगस्टर नेहरा ने कहा कि पाप-पुण्य का मेरे कोई फर्क नहीं पड़ता है। धमकाते हुए कहा कि अभी गोली मरवाऊ दूं क्या। तेरे भाई से मेरी बात करा देना। नेहरा ने कहा कि थाना, कोर्ट, कचहरी से मेरे कोई फर्क पडऩे वाला नहीं है। प्रथम दृष्ट्या गैंगस्टर संपत नेहरा के द्वारा दिल्ली के जेल से धमकी देना सामने आ रहा है।
ग्राहक के तौर पर घुसे गुर्गों ने पहले टाईल्स खरीदने का बहाना बनाया। फोन पकड़वाने के बाद एक ने जैकेट से पिस्टल निकालकर उसे लोड भी किया। इस दौरान एक बुलेट जमीन पर गिर गया। बाद में बदमाश ने दुबारा लोड किया। इस दौरान पास खड़ा दूसरा बदमाश घूमते हुए दुकानदार के पास आकर बैठ गया, और उसके हाथ से दस हजार रुपए भी छीन लिए।
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube