अपराध

चूरू में लड़की के साथ पहले रेप,फिर उठाकर होटल ले गए और 2 महीने तक किया गैंगरेप

Sidhant Soni

न्यूज़- राजस्थान के चूरू जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अपने साथ हुए गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है। वहीं युवती की शिकायत के बाद भानीपुरा पुलिस ने श्यामलाल, विजय, लालचंद, दिलीप भाट के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। वहीं पीड़िता का चूरू के राजकीय भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया गया है। पूरा मामला चूरू जिले के सरदारशहर तहसील के भानीपुरा थाने का है।

युवती की शिकायत के मुताबिक पहले उसे होटल में बुलाकर उसका रेप किया गया। फिर युवती ने आरोप लगाया कि उसके बाद उसे 1.50 लाख रुपये में तीन लोगों को बेच दिया गया। फिर तीनों युवक लड़की को हनुमानगढ़ के 14 एसएडब्ल्यू चक गांव ले गए, जहां उन्होंने उसे दो महीने तक बंधक बनाकर रखा फिर उसके साथ लगातार गैंगरेप करते रहे। दरअसल, पीड़िता का यौन शोषण करीब दो साल पहले शुरू हो गया था।

आरोप है कि पीड़िता का परिवाप श्यामलाल नाम के शख्स के प्रभाव में था। जिसने दो साल पहले जब वह नाबालिग थी उसे घर में अकेला पाकर रेप की घटना को अंजाम दिया। उसने पीड़िता को धमकी दी कि अगर किसी को घटना के बारे में बताया तो वह उसके भाइयों को जान से मार देगा। फिर 15 मार्च को श्यामलाल ने युवती के पिता को फोन करके उसे संगम होटल में बुलाया।

जहां उसने पीड़िता को पिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिला दिया फिर लड़की को होटल के ऊपर वाले कमरे में ले जाकर दोबारा रेप की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान होटल के बाहर लड़की के परिजन मौजूद रहे। दुष्कर्म के बाद श्यामलाल ने उसे धमकी दी कि किसी को भी घटना के बारे में नहीं बताएगी। तभी विजय, मेघवाल, लालचंद, दिलीप भाट एक गाड़ी लेकर वहां पहुंचे और उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर ले गए।

इन आरोपितों ने लड़की को बताया कि उसे डेढ़ लाख रुपये में बेचा गया है। तीनों आरोपित युवती को 14 एसएसडब्ल्यू चक हनुमानगढ़ ले गए। वहां तीनों आरोपित लड़की को दो महीने तक बंधक बना कर रखा और उसके साथ गैंगरेप करते रहे। बीते 22 मई को जब विजय शराब के नशे में अचेत था तो लड़की मौका देखकर उनके चंगुल से भाग गई।

संविधान में मुसलमानों को क्यों नहीं मिला आरक्षण, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

कौन है कांग्रेस के चाणक्य, जो अमेठी में स्मृति ईरानी को देंगे टक्कर

क्या आपको भी किसी चीज को छूने से लगता है करंट, तो जान लें वजह

World Press Freedom Day - क्यों मनाया जाता है विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस? क्यों है ये इतना खास

आज ही के दिन शुरू हुआ कारगिल युद्ध, 68 दिनों के जंग में सैकड़ों जवान हुए शहीद