अपराध

BJP के पूर्व प्रवक्ता नवीन जिंदल को मिली कन्हैया लाल की तरह जान से मारने की धमकी, नुपुर शर्मा के पक्ष में दिया था बयान

BJP के पूर्व नेता नवीन जिंदल को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस बात की शिकायत उन्होंने पुलिस स्टेशन में करवाई है।

Jyoti Singh

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी से उपजे विवाद के बाद मंगलवार को कुछ लोगों ने उदयपुर में कन्हैया लाल की तालिबानी तरीके से की हत्या कर दी। इस हत्या के बाद BJP के पूर्व नेता नवीन जिंदल को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है। इस बात की शिकायत उन्होंने पुलिस स्टेशन में करवाई है।

ई-मेल पर मिली कन्हैया लाल की तरह मारने की धमकी

नवीन जिंदल ने बताया कि उन्हें मेल के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। उन्होंने सुबह ट्वीट कर बताया कि आज सुबह क़रीब 6:43 बजे मुझे 3 ईमेल आयी है, जिसमें उदयपुर में भाई कन्हैया लाल की गर्दन काटने का वीडियो अटैच करते हुए मेरी और मेरे परिवार की भी ऐसी गर्दन काटने की धमकी दी गई है। नवीन ने बताया कि उन्होंने इस बात की सूचना PCR को सूचना दे दी है।

उलेमा-ए-हिंद ने कि घटना की आलोचना

उदयपुर में हुई इस घटना ने पूरे देश में सनसनी मचा दी है। हर तरफ इस घटना की चर्चा हो रही है। हाल ही में जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इस घटना की कड़ी निंदा की है।

मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा है कि ''जिस किसी ने भी इस घटना को अंजाम दिया उसे किसी भी तरह से जायज नहीं ठहराया जा सकता, यह देश के कानून और हमारे धर्म के खिलाफ है और उसे सजा भी मिलनी चाहिए”।

राजस्थान में लगी धारा 144

मंगलवार को उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में टेलर कन्हैया की बेहरहमी से हत्या के बाद से ही पूरे इलाके में शांति की अपील की जा रही है। उदयपुर में घटना के बाद से ही सात थाना क्षेत्रों में अगले आदेश तक कर्फ्यू लगा दिया गया है।

राजस्थान में फिलहाल 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है, साथ ही पूरे राज्य में धारा 144 लागू की गई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है, साथ ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है।

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार