अपराध

हनी ट्रैप: पूर्व मिस राजस्थान गिरफ्तार,दुष्कर्म केस में फ़साने की धमकी देकर करोड़ों की ठगी की

Ranveer tanwar

राजधानी जयपुर की मिस राजस्थान रह चुकी प्रियंका चौधरी चढ़ी पुलिस के हत्थे ब्लैकमेल कर अपनी लाइफ को लग्जरी तरह से जीना चाहती थी लेकिन अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकीं वही पूरे मामले पर प्रकाश डाले तो श्याम नगर इलाके में एक व्यवसायी को दुष्कर्म केस में फंसाने की धमकी देकर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली पूर्व मिस राजस्थान को शुक्रवार रात को श्याम नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी प्रियंका चौधरी उत्तम मार्ग की रहने वाली है। आरोपी महिला का पति भी राजस्थान पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर टोंक में तैनात है।

इस संबंध में 3 जून को पीड़ित पार्श्वनाथ कॉलोनी निवासी व्यवसायी घासीलाल चौधरी ने श्याम नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रिपोर्ट में आरोप लगाया कि अब आरोपी महिला 400 वर्गगज प्लॉट मांग रही थी। पीड़ित ने रिपोर्ट में आरोप लगाया कि आरोपी महिला वर्ष 2016 में पति के साथ उनके घर के आई थी और पीड़ित के गांव के पास की होना बताकर किराये पर मकान मांगा।

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने लग्जरी लाइफ के लिए व्यवसायी को निशाना बनाया।

उसके बाद पारिवारिक संबंध बढ़ा लिए, जिससे उनको पीड़ित के व्यवसाय का पता चला तो अलग-अलग समय पर जरूरत बताकर लाखों रुपए और लाखों रुपए के गहने खरीदवाए लिए। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी महिला ने लग्जरी लाइफ के लिए व्यवसायी को निशाना बनाया।

लेन—देन को लेकर फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया गया है

वही ; कानोता थाना इलाके में आपसी विवाद के चलते एक युवक को जान से मारने की नियत से फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडित युवक की ओर से मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।

एसआई जगदीश प्रसाद ने बताया कि मनुसिंह चौधरी उर्फ पप्‍पु चौधरी (45) निवासी अरिहन्‍त नगर जामडोली आगरा रोड कानोता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसे जान से मारने की नियत से आरोपित जौबी शर्मा और उसके साथी ने उसकी गाडी के आगे गाडी लगा कर उस पर दो राउण्ड फायर कर मौके से फरार हो गए। जिसमें वह बाल—बाल बच गया। घटना नौ जून की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से बदमाशों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है। इधर पुलिस का मानना है कि किसी आपसी विवाद या फिर लेन—देन को लेकर फायरिंग कर वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच पडताल की जा रही है।

Like and Follow us on :

EVM से हुए पहले चुनाव को सुप्रीम कोर्ट ने क्यों किया रद्द, जानें पूरा मामला

हॉलीवुड में शुरुआती संघर्ष पर छलका Priyanka Chopra का दर्द, कहा वो था डरावने अनुभव

मां बनने के बाद सदमे में चली गई थी Sonam Kapoor, पति के साथ बदल जाता है रिश्ता

संदेशखाली में जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा, TMC ने चुनाव आयोग से की शिकायत

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, दो जवान हुए शहीद