Rajasthan में फिर गैंगवार
Rajasthan में फिर गैंगवार 
अपराध

Rajasthan में फिर गैंगवार! हिस्ट्रीशीटर मांजू को दिनदहाड़े मारी गोली, मची अफरा-तफरी

Kuldeep Choudhary

Rajasthan में एक बार फिर गैंगवार से दहशत का माहौल है। हाल ही में राजधानी जयपुर के G Club में हुई अंधाधुंध फायरिंग को 5 दिन भी नहीं बीते की, एक और गंगवार कि घटना जोधपुर से सामने आई है।

बुधवार शाम 4 बजे जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके में विक्रांत सिटी के पास 5 बदमाशों ने हिस्ट्रीशीटर राकेश मांजू को दिन दहाड़े गोली मार दी। गोली मांजू के बाएं कंधे पर लगी। जिससे उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बजरंग सिंह पालड़ी ने ली वारदात की जिम्मेदारी

इस घटना के कुछ ही देर बाद हमलावर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए वारदात की जिम्मेदारी ली। यह पोस्ट बजरंग सिंह पालड़ी नाम के अकाउंट से की गई।

इस पोस्ट में कहा गया कि ‘जय माताजी की भाइयों जोधपुर के अंदर राकेश मांजू इसका काम हुआ है इसकी जिम्मेदारी मैं लेता हूं। यह बदला विक्रम सिंह नांदिया के ऊपर हुए हमले का बदला था। रही बात दुश्मनों की तो उसका भी इलाज करेंगे, जय महादेव’।

युवक की हालत क्रिटिकल है। फिलहाल सिटी स्कैन और एक्स-रे करवाया जा रहा है। इसके बाद ही पता चल सकेगा की उसे कितनी गोली लगी है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद युवक के साथी भी हॉस्पिटल पहुंच गए। राकेश मांजू को लगभग 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया है, उसे अब आईसीयू में शिफ्ट किया गया है।
डॉ. विकास राजपुरोहित, अधीक्षक MDM हॉस्पिटल

विक्रम नांदिया ने लिया बदला

जानकारी के अनुसार मार्च 2021 में शिवरात्रि के दिन हिस्ट्रीशीटर विक्रम नांदिया पर मंदिर जाते समय हमला हुआ था। जिसमें राजू मांजू का नाम सामने आया था। वहीं इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के मुताबिक नांदिया पर हमले का बदला लेने के लिए राजू मांजू को गोलियां मारी गई है। इससे इन दोनों घटनाओं का आपस में कनेक्शन नजर आ रहा है।

राजस्थान में आये दिन गैंगवार हो रहें हैं, सोशल मीडिया पर खुलेआम हथियारों की बिक्री हो रहीं है फिर भी पुलिस प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। कानून के नाक के नीचे हथियारों की Home Delivery कैसे होती है ? पढ़िए पूरी रिपोर्ट..

उत्तराखंड के जंगलों में लगी भीषड़ आग से 3 की मौत, CM धामी ने किया निरीक्षण

Adhyayan Suman ने याद किये स्ट्रगल के दिन, 'पेंटहाउस एक लग्जरी जेल की तरह लगता था'

Big News: राहुल गांधी की इंटरनेशनल बेइज्जती, जिस गैरी कास्परोव को बताया फेवरिट चेस प्लेयर, उन्हीं ने कहा – 'पहले रायबरेली जीत के दिखाओ'

Fake Video: अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कांग्रेस’ नाम से हैंडल

Zeenat Aman ने जानवरों पर हो रहें अत्याचार को लेकर जताया दुख, को-एक्टर्स से की यह अपील