बाड़मेर में मां ने तीन बेटियों को टांके में डाला 
अपराध

बाड़मेर में मां ने तीन बेटियों को टांके में डाला और खुद कुदी, चारों की मौत, बेटे को भी मारना चाहती थी लेकिन नींद खुल गई

मामला बाड़मेर के बायतू अकदरा का है। वहीं पुलिस ने पहर पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है

Deepak Kumawat

बाड़मेर में मां ने अपनी तीन मासूम बेटियों को एक-एक कर टांके में डाल दिया। और खुद भी टांके में गिर गई। जिसके बाद चारों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस जांच में सामने आया है कि विवाहिता ने तीन बेटियों को रात में नींद में उठा लिया। एक-एक करके टांके लगाए। इस दौरान मां बेटे को साथ ले जाने लगी तो उसकी नींद खुल गई। फिर वह अपनी मां को धक्का देकर भाग गया। मां ने फिर उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। इससे बेटे की जान बच गई।

शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
मामला बाड़मेर के बायतू अकदरा का है। वहीं पुलिस ने पहर पक्ष की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। अकदरा गांव में मृतका के परिवार में उसका पति कौशलराम उर्फ कोहलाराम सिर्फ तीन बेटियां और बेटे रहते थे। मृतका की सास और ससुर कौशलराम के छोटे भाई के साथ रहते हैं।

बेटे को भी मारना चाहती थी मां

बता दें कि गुरुवार की रात घर के आंगन में मां जसदेवी, पति कौशलराम, पुत्र कैलाश व तीन मासूम बेटियां अलग-अलग चारपाई पर सो रही थीं। शुक्रवार की सुबह 4 बजे विवाहिता उठ गई। मासूम बेटियों को पहले टांके में डाल दिया, उसके बाद 9 साल के बेटे कैलाश को भी टांके में डालने लगी। बेटा जाग गया और मां को धक्का देकर भाग गया। मां ने पकड़ने की कोशिश की, लेकिन लड़का ढाणी के चारों ओर चक्कर लगाने लगा। इस पर जस्सीदेवी को लगा कि कोई जाग जाएगा। फिर घर से करीब 200 मीटर दूर जाकर रिश्तेदार के टांके में कूद गई और कैलाश अपने पिता के पास आकर सो गया।

विवाहिता के परिजनों ने रिपोर्ट दी और बताया कि जस्सी को उसका पति हमेशा शराब के नशे में प्रताड़ित करता था। बार-बार दहेज लाने की मांग करने पर शराब पीने के बाद उसके साथ कई बार मारपीट की। विवाहिता ने अपने पिटाई के बारे में कई बार घरवालों को बताया, लेकिन वह अत्याचार सहती रही ताकि परिवार टूट न जाए। गुरुवार की रात पति ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद दहेज प्रताड़ना और मारपीट के कारण जस्सीदेवी ने टांके मे कुदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने 498 और 306 में मामले दर्ज किए हैं। जांच शुरू हो गई है।
बयातू पुलिस अधिकारी ललित कुमार

Diabetes से हो सकता है अंधापन, इस बात का रखें ख्याल

बीफ या एनिमल फैट का करते है सेवन, तो सकती है यह गंभीर बीमारियां

Jammu & Kashmir Assembly Elections 2024: कश्मीर में संपन्न हुआ मतदान, 59 प्रतिशत पड़े वोट

Vastu के अनुसार लगाएं शीशा, चमक जाएगी किस्मत

Tiger Parks: भारत के 8 फेमस पार्क,जहां आप कर सकते है टाइगर का दीदार